राजनीति: बंगाल में भाजपा अधिक संख्या में लोगों को अपना सदस्य बनाएगी  सुकांत मजूमदार

बंगाल में भाजपा अधिक संख्या में लोगों को अपना सदस्य बनाएगी  सुकांत मजूमदार
पश्चिम बंगाल भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने सोमवार को आईएएनएस से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश में भाजपा सदस्यता अभियान और मुर्शिदाबाद के बेलडांगा सांप्रदायिक घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी।

कोलकाता, 18 नवंबर (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने सोमवार को आईएएनएस से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश में भाजपा सदस्यता अभियान और मुर्शिदाबाद के बेलडांगा सांप्रदायिक घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी।

पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान को लेकर सुकांत मजूमदार ने आईएएनएस को बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा जब से बंगाल में भाजपा के सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई है, तब से पूरे प्रदेश में जोर-शोर से अभियान चल रहा है।

उन्होंने आगे बताया कि रविवार को लोगों को पार्टी का सदस्य बनाने के लिए महाभियान चलाया गया। जिसमें एक लाख से भी ज्यादा पूरे बंगाल में लोगों को बीजेपी से जोड़ा गया। प्रदेश में पार्टी अभी धीरे-धीरे पिकअप कर रही है और मुझे लगता है कि आगे आने वाले समय में बंगाल बीजेपी बहुत अधिक संख्या में लोगों को अपना सदस्य बनाएगी।

कार्तिक पूर्णिमा के दौरान मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में हुई सांप्रदायिक घटना और दो गुटों में हुए टकराव को लेकर भाजपा नेता सुकांत मजूमदार ने कहा कि ऐसी घटनाएं पूरे पश्चिम बंगाल में हो रही हैं। बेलडांगा तो वैसे भी राजधानी कोलकाता से काफी दूर है और जहां पर टीएमसी के विधायक ने बोला था कि हम 70 प्रतिशत हैं, हिंदू 30 प्रतिशत हैं और इनको काटकर भागीरथी में डूबो देंगे।

उन्होंने आगे कहा कि कोलकाता के मेयर के क्षेत्र में दुर्गा पूजा के समय पर हमला हुआ था और मूर्ति तोड़ने की कोशिश की गई थी। इस दौरान हिंदुओं ने आरोपियों को रोका था। ममता बनर्जी की तरफ से 1946 वाला बंगाल बनाने की पूरी कोशिश चल रही है।

बता दें कि मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा कस्बे में शनिवार को कट्टरपंथी संगठन से जुड़े लोगों ने कार्तिक पूजा का उत्सव मना रहे लोगों पर हमला कर दिया। इसके बाद दोनों समुदायों के बीच तनाव बढ़ गया। उग्र भीड़ ने हिंदुओं पर ईशनिंदा का आरोप लगाकर पत्थरबाजी और आगजनी की घटना को अंजाम दिया।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   18 Nov 2024 11:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story