राजनीति: 'द साबरमती रिपोर्ट' सत्य और तथ्य पर आधारित सम्राट चौधरी
पटना, 18 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सोमवार को फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' की स्पेशल स्क्रीनिंग देखने पटना के सिनेमा हॉल पहुंचे। उन्होंने इस फिल्म को देखने के बाद कहा कि इसमें सच्चाई दिखाई गई है।
फिल्म देखने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि 'द साबरमती रिपोर्ट' में पूरी सच्चाई दिखाई गई है कि किस तरह गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को फंसाने का काम किया गया। गुजरात सरकार को बदनाम करने के लिए सब खेल खेला गया।
उन्होंने सभी पात्रों को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस फिल्म से सच्चाई देश के सामने आएगी। जनता के बीच जो भ्रम फैलाने का काम किया गया था, वह बेनकाब होगा। इस कार्य में उस समय की केंद्र सरकार और कुछ मीडिया भी लगी थी।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सिर्फ किसी तरह सत्ता चाहती है और तुष्टिकरण की राजनीति करना जानती है। अगर आज देश कमजोर है तो यह कांग्रेस की देन है। कांग्रेस ने देश को 55 सालों तक लूटने का काम किया। आज देश के लोग पिछड़े हैं और कांग्रेस ने भ्रमजाल फैलाने का काम किया है। कांग्रेस ने तुष्टिकरण कर देश के लोगों को भी लड़ाने का काम किया। यह फिल्म सत्य और तथ्य पर आधारित है और वाकई जबरदस्त है।
--आईएएनएस
एमएनपी/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 Nov 2024 9:30 PM IST