रक्षा: चीन और अमेरिका के रक्षा मंत्रियों संग द्विपक्षीय बैठकें करेंगे राजनाथ सिंह

चीन और अमेरिका के रक्षा मंत्रियों संग द्विपक्षीय बैठकें करेंगे राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चीन के रक्षा मंत्री के साथ एक महत्वपूर्ण मुलाकात कर सकते हैं। इसके अलावा अमेरिकी रक्षा मंत्री के साथ भी उनके मुलाकात की संभावना है। चीन और अमेरिका के रक्षा मंत्रियों के साथ होने वाली यह मुलाकातें द्विपक्षीय बैठकें होंगी।

नई दिल्ली, 18 नवंबर (आईएएनएस)। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चीन के रक्षा मंत्री के साथ एक महत्वपूर्ण मुलाकात कर सकते हैं। इसके अलावा अमेरिकी रक्षा मंत्री के साथ भी उनके मुलाकात की संभावना है। चीन और अमेरिका के रक्षा मंत्रियों के साथ होने वाली यह मुलाकातें द्विपक्षीय बैठकें होंगी।

दरअसल, आसियान देशों के रक्षा मंत्रियों की बैठक आयोजित की जा रही है। भारत की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आसियान रक्षा मंत्रियों की बैठक प्लस (एडीएमएम-प्लस) में शामिल होंगे। यहीं चीन और अमेरिका के रक्षा मंत्रियों के साथ राजनाथ सिंह की द्विपक्षीय बैठकें होनी हैं। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक 11वीं एडीएमएम-प्लस बैठक के दौरान राजनाथ सिंह चीन और अमेरिका के रक्षा मंत्रियों के अलावा ऑस्ट्रेलिया, जापान, लाओ पीडीआर, मलेशिया, न्यूजीलैंड, फिलीपींस और कोरिया के रक्षा मंत्रियों के साथ भी द्विपक्षीय बैठकें कर सकते हैं।

गौरतलब है कि वैश्विक स्तर पर भारत लगातार विभिन्न देशों के साथ मजबूत रक्षा सहयोग स्थापित कर रहा है। अब इस महत्वपूर्ण बैठक के लिए राजनाथ सिंह वियनतियाने, लाओ पीडीआर की आधिकारिक यात्रा पर जा रहे हैं। उनकी यह यात्रा 20 नवंबर से प्रारंभ हो रही है। वह 20 से 22 नवंबर तक आसियान रक्षा मंत्रियों की बैठक का हिस्सा बनेंगे।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस अंतरराष्ट्रीय बैठक के दौरान क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा मुद्दों पर मंच को संबोधित करेंगे। रक्षा मंत्रालय का कहना है कि विभिन्न देशों की रक्षा मंत्रियों के साथ बैठकों का उद्देश्य इन देशों के साथ द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को और आगे बढ़ाना है।

एडीएमएम आसियान में सर्वोच्च रक्षा परामर्शदात्री और सहयोग तंत्र है। एडीएमएम-प्लस आसियान सदस्य देशों (ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओ पीडीआर, मलेशिया, म्यांमार, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड, वियतनाम) और इसके आठ वार्ता साझेदारों (भारत, अमेरिका, चीन, रूस, जापान, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड) के लिए सुरक्षा और रक्षा सहयोग को मजबूत करने का एक मंच है।

भारत 1992 में आसियान का वार्ता साझेदार बना और पहला एडीएमएम-प्लस 12 अक्टूबर, 2010 को हनोई, वियतनाम में आयोजित किया गया था। 2017 से, एडीएमएम-प्लस देशों के मंत्री आसियान और इसके वार्ता साझेदार देशों के बीच सहयोग को बढ़ावा देने के लिए सालाना बैठक कर रहे हैं। लाओ पीडीआर 11 वें एडीएमएम -प्लस का अध्यक्ष और मेजबान है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   18 Nov 2024 9:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story