राजनीति: ‘जो हमला करेगा उसे काटेंगे’ उद्धव ठाकरे के बयान पर जेडीयू ने जताई आपत्ति

‘जो हमला करेगा उसे काटेंगे’ उद्धव ठाकरे के बयान पर जेडीयू ने जताई आपत्ति
जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने सोमवार को आईएएनएस से बातचीत की। उन्होंने शिवसेना(यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे द्वारा ‘जो हमला करेगा उसे काटेंगे’ वाले बयान सहित अन्य मुद्दों पर प्रतिक्रिया दी है।

पटना,18 नवंबर (आईएएनएस)। जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने सोमवार को आईएएनएस से बातचीत की। उन्होंने शिवसेना(यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे द्वारा ‘जो हमला करेगा उसे काटेंगे’ वाले बयान सहित अन्य मुद्दों पर प्रतिक्रिया दी है।

शिवसेना(यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे ने ‘बटेंगे-कटेंगे’ वाले बयान पर कहा है कि ‘जो हमला करेगा उसे काटेंगे’। इस पर जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि उद्धव ठाकरे, आप तो नेता हैं। देश में संविधान है। आप अगर काटने का प्रयास करेंगे तो दिक्कत होगी। जोड़ने का काम करेंगे तो राज करेंगे। सार्वजनिक जीवन में इस तरह की भाषा को कहने से बचना चाहिए।

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को 'धर्मयुद्ध' बताया है। इस पर जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने जेल में रहकर सरकार चलाई। उनके ज्ञान को कौन चुनौती दे सकता है। उनकी भविष्यवाणी पर कौन सवाल खड़ा कर सकता है। क्योंकि जेल में खूंखार अपराधियों से भेंट होती है। ऐसे लोगों की संगति जब होती है तो उनकी राजनीतिक भविष्यवाणी जनता के बीच राजनीति के अकाल मृत्यु का शिकार होगी।

भाजपा-आरएसएस पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर जेडीयू प्रवक्ता ने कहा है कि क्या आरजेडी के साथ क्या मल्लिकार्जुन खड़गे के संबंध खराब हो चुके हैं। लालू प्रसाद यादव ने सदन में 1989 में कहा था कि भाजपा और आरएसएस को बदनाम करने के लिए भागलपुर में दंगा कराया गया था। अब कांग्रेस अध्यक्ष बयान दे रहे हैं कहीं न कहीं इंडी एलायंस में विचारों का मेल नहीं है।

पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में अभिनेता अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा-2 का ट्रेलर रिलीज किया गया। इस इवेंट में लाखों लोग शामिल हुए। इस पर जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि बिहार ने एक दौर वह भी देखा है जब पैसे के लिए अपहरण होता था। पैसे के लिए आए दिन अपहरण की घटनाएं सामने आती थी। लेकिन, आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राज में बिहार बदल रहा है। साउथ के दो सुपरस्टार पटना की सड़कों पर आए। उन्होंने पटना की खूबसूरती को देखा है। नागरिकों ने भी इसमें अपनी भागीदारी तय की।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   18 Nov 2024 8:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story