राजनीति: मैं जनता के प्यार से कभी विश्वासघात नहीं करूंगी, लोग बहुत त्रस्त हैं शाइना एनसी
मुंबई, 18 नवंबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार शाम पांच बजे थम गया है। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन राजनीतिक दलों के नेताओं ने वोटरों को लुभाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी। प्रचार के आखिरी दिन मुंबादेवी विधानसभा से शिवसेना (शिंदे गुट) की उम्मीदवार शाइना एनसी ने मुंबई में रोड शो किया।
रोड शो के दौरान शाइना एनसी ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि मैं जनता के प्यार के साथ कभी विश्वासघात नहीं करूंगी। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि लोगों की ऊर्जा साफ दिखाई दे रही है। हर एक लाड़ली बहन का साथ है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का साथ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आशीर्वाद है।
उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि वो चाहते हैं परिवर्तन-परिवर्तन, लेकिन मुंबादेवी में कोई विकास नहीं हुआ है। मैं सच्चाई के साथ यहां लोगों के लिए काम करूंगी।
इसके अलावा उन्होंने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि लोग बहुत त्रस्त हैं, उनको घर नहीं मिल रहा है। यहां क्लस्टर री-डेवलपमेंट जरूरी है। टेक्निकल एक्सपर्ट की जरूरत है, क्योंकि कमाठीपुरा में इनके आमदार ने 15 साल से एक प्लान तक सब्मिट नहीं किया। लोगों को घर, पानी, बिजली की परेशानी हो रही है। क्षेत्र में क्लस्टर री-डेवलपमेंट की जरूरी है। लोगों के लिए 15 साल बड़ा लंबा सफर रहा है।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि जो लोग नकारात्मक भाषा का इस्तेमाल करते हैं, मुझे उनके ऊपर हमदर्दी होती है। उनके पास कोई प्लान नहीं है। मैं काम करने आई हूं और यहां रहूंगी। मैं आम जनता के लिए काम करूंगी और जनता के प्यार से कभी विश्वासघात नहीं करूंगी।
बता दें कि महाराष्ट्र चुनाव के लिए प्रचार समाप्त हो गया है। राज्य में महा विकास अघाड़ी और महायुति के बीच कांटे की टक्कर बताई जा रही है। राज्य की 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 Nov 2024 7:19 PM IST