राजनीति: देवली-उनियारा थप्पड़ कांड के पीछे कांग्रेस का हाथ किरोड़ी लाल मीणा
जयपुर, 18 नवंबर (आईएएनएस)। राजस्थान के टोंक जिले की देवली-उनियारा सीट पर 13 नवंबर को उपचुनाव के दिन एक निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने एसडीएम को थप्पड़ मार दिया था। इसके बाद इलाके में जबरदस्त उपद्रव हुआ। स्थानीय लोगों ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया था। इसके बाद नरेश मीणा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस पर भारतीय जनता पार्टी विधायक किरोड़ी लाल मीणा ने आईएएनएस से बात की है।
उन्होंने बताया, “जिस दिन रात में हिंसा हुई थी, दूसरे दिन सुबह मैं घटनास्थल पर पहुंच गया था। मैं उस दौरान दौसा का चुनाव देख रहा था, इसलिए रोज रात को मैं वहां पहुंच जाता था। मैंने वहां पहुंचने के बाद नुकसान का जायजा लिया। अगले दिन ही मैंने उन लोगों को गृहमंत्री से मिला दिया। रविवार को मैंने एक गांव के प्रतिनिधिमंडल को भी मुख्यमंत्री से भी मिला दिया।”
उन्होंने आगे कहा, “वहां जो हुआ वह बिल्कुल उचित नहीं था। वह चुनाव आयोग के अधिकारी थे। उनका काम था चुनाव कराना। उनका काम शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराना था। कानून को हाथ में लेना किसी भी तरह से उचित नहीं है।”
इसके बाद उन्होंने इस झगड़े के पीछे कांग्रेस पार्टी का हाथ बताया। कहा, “मैं समरावता (घटना स्थल) घटना के पीछे कांग्रेस का हाथ मानता हूं। कांग्रेस जातिगत झगड़ा करवाना चाहती थी। राजस्थान को अशांत करने की प्लानिंग थी। कांग्रेस पार्टी कुर्सी की इतनी भूखी है कि वह कैसे भी करके प्रदेश को अशांत करके सरकार को बेवजह परेशान करना चाहती है। इसलिए इस घटना के पीछे मैं तो पूरी तरह कांग्रेस का ही हाथ मानता हूं। कांग्रेस के कारण ही एक शांत क्षेत्र अशांत हो गया। उनियारा कभी अशांत नहीं रहा। लोगों ने कभी अफसरों का ऐसा अपमान नहीं किया। इसलिए मैं तबसे ही यह कह रहा हूं कि इस प्रकरण की न्यायिक जांच कराई जानी चाहिए। जिससे यह स्पष्ट हो जाए कि इस घटना के पीछे किसका हाथ था?”
इसके बाद उन्होंने थप्पड़ कांड के आरोपी नरेश मीणा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि नरेश ने कांग्रेस से टिकट मांगा था। इस पर कुछ कांग्रेस के लोगों ने उन्हें निर्दलीय चुनाव लड़ने की सलाह दी। ऐसा लगता है कि प्रदेश का माहौल बिगाड़ने में कांग्रेस का हाथ है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 Nov 2024 6:06 PM IST