राजनीति: राहुल गांधी मानसिक रूप से बीमार हो गए, उन्हें समझ नहीं आ रहा हम चुनाव कैसे जीतें सम्राट चौधरी
दानापुर, 18 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सोमवार को दानापुर में कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) पर तंज कसा है। उनका कहना है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी मानसिक रूप से बीमार हो गए हैं। इसके अलावा उन्होंने आरोप लगाया कि देश को गांधी परिवार और बिहार को लालू परिवार ने बर्बाद किया।
सम्राट चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा कि राहुल गांधी मानसिक रूप से बीमार हो गए हैं। लगातार तीन बार चुनाव हारने के बाद अब उनको यह समझ नहीं आ रहा है कि हम कैसे जीतें?
वहां के विकास के लिए कांग्रेस की सरकार ने ही नींव डाली थी, उसको आगे बढ़ाने का काम शिंदे सरकार कर रही है। इसमें दो मत कहां हैं? राहुल गांधी को यह याद ही नहीं है कि उनके पिता, मां, दादी और पंडित नेहरू ने किस तरह इस देश में मंडल कमीशन का विरोध किया। वो कितनी चीजों के लिए माफी मांगेंगे?
इसके अलावा उन्होंने कहा कि जिस तरह बिहार में सिर्फ लालू प्रसाद यादव का परिवार दोषी हो सकता है, उसी तरह देश में राहुल गांधी का परिवार दोषी है। यह साफ है, बिहार लालू प्रसाद यादव के चलते पिछड़ा है और देश गांधी परिवार के चलते पिछड़ा है?
आज यदि ओबीसी का बेटा भारत सरकार में सेक्रेटरी (सचिव) नहीं है तो कौन दोषी है? मंडल कमीशन भाजपा के समर्थन से 1990 में पारित हुआ। राहुल गांधी के दिवंगत पिता राजीव गांधी विरोध करते रहे, यदि दिवंगत इंदिरा गांधी ने इसको पास किया होता, पंडित नेहरू ने पास किया होता तो आज भारत सरकार में आधे सेक्रेटरी ओबीसी के होते, हमारे होते। ये लोग यह चाहते ही नहीं थे। यह लोग आरक्षण विरोधी हैं। देश में विकास नहीं हो, इन लोगों का रास्ता ही चलता रहे, सिर्फ ये चिंता है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 Nov 2024 5:43 PM IST