मानवीय रुचि: राजस्थान के सीकर और नीमकाथाना जिले के कई इलाकों में कोहरा पड़ने के बाद बढ़ी ठंड
जयपुर, 18 नवंबर (आईएएनएस)। राजस्थान के सीकर और नीमकाथाना जिले के कई इलाकों में लगातार दूसरे दिन भी सुबह-सुबह कोहरा छाया हुआ है। सोमवार को कोहरे और सर्दी से लोगों के बीच ठिठुरन का भी असर देखने को मिल रहा है।
श्रीमाधोपुर सहित आसपास के अंचल में घना कोहरा दिखाई दिया। जिसके चलते वाहन चालकों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा और सुबह के समय ही हेडलाइट ऑन कर सफर करते नजर आए।
कोहरे के साथ ही सर्दी का भी सितम देखने को मिल रहा है। जिले में अचानक से तापमान में हुई गिरावट के बाद सर्दी भी शुरू होने लगी है। सर्दी का सितम सुबह और शाम ही फिलहाल दिखाई दे रहा है। क्योंकि दोपहर में अधिक धूप होने के चलते तापमान में बढ़ोतरी हो जाती है। सुबह-शाम सर्दी का असर दिखाई देने के साथ-साथ लोगों ने सर्दी से बचने के लिए गर्म कपड़ों का सहारा लेना भी शुरू कर दिया है।
वहीं बात अगर सीकर जिले के तापमान की जाए तो बीते दिन की बजाय सोमवार के न्यूनतम तापमान में करीब 4 डिग्री की गिरावट दर्जी की गई है। फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र के अनुसार जहां बीते दिन न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री था, वहीं आज का न्यूनतम तापमान गिरकर 7.5 डिग्री दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में तापमान में और भी गिरावट होने की संभावना है।
पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के बाद राजस्थान के उत्तरी इलाकों में भी मौसम का मिजाज तेजी से बदलने लगा है। मौसम विभाग ने भी राजस्थान के कई इलाकों के लिए चेतावनी जारी की है। गंगानगर, हनुमानगढ़, सीकर, चूरू, झुंझुनू, बीकानेर में अगले तीन दिन घना कोहरा रहने की संभावना जताई है। जयपुर मौसम केंद्र की ओर से की गई भविष्यवाणी के अनुसार अगले 3 से 4 दिनों में प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में न्यूनतम तापमान में कमी आएगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 Nov 2024 10:52 AM IST