राजनीति: कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर मनोज तिवारी बोले, खत्म होने के कगार पर आ गई आम आदमी पार्टी
नई दिल्ली, 17 नवंबर (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद मनोज तिवारी ने कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी (आप) से इस्तीफा दिए जाने पर दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा। मनोज तिवारी ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि आम आदमी पार्टी (आप) अपनी जड़ों से उखड़ गई है।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के सहयोगी दल के नेता राहुल गांधी बोलते हैं फिनिश, खत्म, टाटा, बाय-बाय, तो यह सब आम आदमी पार्टी पर लागू होता है, क्योंकि आम आदमी पार्टी से दिल्ली वाले दुखी तो हैं ही, लेकिन अभी भी कई ऐसे लोग हैं, जो भ्रमित थे। अब जब साथ रहने वाला व्यक्ति आम आदमी पार्टी से जा रहा है। हर तस्वीर में अरविंद केजरीवाल के साथ दिखाई देने वाले दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने जब पार्टी छोड़ दी और इतनी बड़ी बात कह दी। तब दिल्ली की जनता कह रही है, हम जो आरोप लगा रहे थे, उसे कैलाश गहलोत के इस्तीफे ने सिद्ध कर दिया है।
कैलाश गहलोत को ईडी और सीबीआई का डर दिखाने के आईएएनएस के सवाल पर भाजपा नेता मनोज तिवारी ने कहा है कि आम आदमी पार्टी तो इस समय खत्म होने के कगार पर आ गई है, तो वह कैलाश गलत को तो छोड़ेगी नहीं। लेकिन, इस समय कैलाश गहलोत के लिए कुछ कहना मायने नहीं रखता है, क्योंकि जो इतना बड़ा एक्शन लेगा, उसके खिलाफ पार्टी कुछ ना कुछ कहेगी। अरविंद केजरीवाल जेल गए थे, कैलाश गहलोत तो कभी जेल नहीं गए, उनके खिलाफ जांच चल रही है, अभी खत्म नहीं हुई है। इसलिए यह कोई मुद्दा नहीं है। आज उनकी न तो गिरफ्तारी हो रही थी न ही पूछताछ।
कैलाश गहलोत के काम के अनुभव के सवाल पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा है कि मेरा बहुत ज्यादा अनुभव नहीं रहा, लेकिन मेरा दो अनुभव रहा है, एक सत्येंद्र जैन और दूसरा कैलाश गहलोत के साथ। सत्येंद्र जैन को एक बार मैं काम बोला था, शास्त्री पार्क का फ्लाईओवर बनाने के लिए, तो उन्होंने जवाब दिया था कि मनोज भाई सीबीआई से करवा लो, तो मैंने दोबारा उनसे कभी बात नहीं की। दूसरा एक्सपीरियंस कैलाश गहलोत के साथ रहा। मेरे पास 15-20 दिन पहले ट्रांसपोर्टर आए थे, जब कैलाश गहलोत को मैंने फोन किया, तो उन्होंने मुझे बोला कि जो व्यक्ति हैं, उन्हें भेज दीजिए। इस मामले में कैलाश बहुत अच्छे इंसान हैं।
कैलाश गहलोत के भाजपा में शामिल होने के सवाल पर मनोज तिवारी ने कहा है कि पता नहीं वह राजनीति में रहेंगे या नहीं या फिर राजनीति से विदा लेना चाहते हैं। कैलाश गहलोत का क्या मेंटल स्टेटस होगा, मैं महसूस कर सकता हूं और उन्हें भाजपा में शामिल कराने का फैसला तो पार्टी के शीर्ष नेताओं का है। लेकिन कैलाश गहलोत ने इस्तीफा देकर दिल्ली के लोगों के हित में एक अच्छा काम किया है, ताकि अरविंद केजरीवाल जैसा शातिर प्रवृत्ति का व्यक्ति और झूठ न बोल सके, ऐसा लोगों को संकेत दिया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   17 Nov 2024 7:09 PM IST