राजनीति: नवनीत राणा की सभा में हंगामा, शिवसेना नेता शाइना एनसी बोलीं- महिलाओं का होना चाहिए सम्मान
मुंबई, 17 नवंबर (आईएएनएस)। भाजपा नेता और पूर्व सांसद नवनीत राणा की एक जनसभा में हुए हंगामे पर शिवसेना नेता शाइना एनसी की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने इस घटना की निंदा की है।
शिवसेना नेता और मुंबादेवी निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी की उम्मीदवार शाइना एनसी ने रविवार को आईएएनएस से खास बातचीत में कहा, "नवनीत राणा हों या कोई अन्य महिला नेता, उनके प्रति गलत शब्दों का इस्तेमाल करना, ताना मारना या फिर कपड़े फाड़ना, यह किसी को शोभा नहीं देता है। मैं मानती हूं कि शिवसेना (यूबीटी) को महिलाओं का सम्मान करना चाहिए। यह सिर्फ नवनीत राणा की बात नहीं है, बल्कि अन्य महिलाओं के लिए भी जरूरी है। उनका सम्मान किया जाना चाहिए।"
उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नितिन राउत द्वारा पूर्व सीएम विलासराव देशमुख पर लगाए गए आरोपों पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "कांग्रेस पार्टी हो या कोई अन्य दल, वो सिर्फ बयानबाजी कर रहे हैं। कांग्रेस नेता सिर्फ सेंसेशनल मीडिया टाइम चाहते हैं, इसलिए उन्हें अपने ऊपर फोकस करना चाहिए। उनकी सोच महाराष्ट्र के लिए क्या है, पहले उन्हें ये बताना चाहिए।"
शिवसेना नेता शाइना एनसी ने बालासाहेब ठाकरे की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया। उन्होंने कहा, "हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे का हम बहुत सम्मान करते हैं और उनकी विरासत को हमारे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे आगे लेकर जा रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि इस चुनाव में जनता महायुति के पक्ष में मतदान करेगी।"
बता दें कि अमरावती के दरियापुर निर्वाचन क्षेत्र में पूर्व सांसद नवनीत राणा शनिवार (16 नवंबर) को 'युवा स्वाभिमान पार्टी' के प्रत्याशी रमेश बुंदेली का चुनाव प्रचार करने पहुंची थीं। जब नवनीत राणा जनसभा को संबोधित कर रही थीं, उस दौरान सभा में उपस्थित कुछ उपद्रवियों ने हंगामा मचाते हुए कुर्सियां तोड़नी और एक-दूसरे के ऊपर फेंकना शुरू कर दिया। इस हंगामे में भाजपा नेता बाल-बाल बचीं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   17 Nov 2024 6:48 PM IST