राजनीति: चूहे ने आंख को खा लिया, यह पूरी तरह से हास्यास्पद और अविश्वसनीय मृत्युंजय तिवारी

चूहे ने आंख को खा लिया, यह पूरी तरह से हास्यास्पद और अविश्वसनीय  मृत्युंजय तिवारी
बिहार के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एनएमसीएच) में एक मरीज की मौत के बाद उसकी आंख गायब मिलने से हलचल मच गई है। इस घटना को लेकर अस्पताल प्रशासन की ओर से जारी बयान पर प्रतिक्रिया का दौर जारी है।

पटना, 17 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एनएमसीएच) में एक मरीज की मौत के बाद उसकी आंख गायब मिलने से हलचल मच गई है। इस घटना को लेकर अस्पताल प्रशासन की ओर से जारी बयान पर प्रतिक्रिया का दौर जारी है।

दरअसल, मरीज की मौत के बाद उसकी आंख गायब मिलने पर अस्पताल के अधीक्षक ने कहा कि या तो किसी ने आंख निकाल ली है, या फिर चूहे ने आंख को डैमेज किया है। विपक्षी दलों ने इसे लेकर राज्य सरकार और अस्पताल प्रशासन की घोर आलोचना की है। इसी कड़ी में राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने आईएएनएस से खास बातचीत की।

मृत्युंजय तिवारी ने घटना पर नाराजगी जताते हुए इसे बिहार सरकार के लिए शर्मनाक बताया। उन्होंने कहा कि नालंदा मेडिकल कॉलेज की यह घटना पूरी बिहार की छवि को शर्मसार करने वाली है। परिजनों का आरोप है कि आंख निकाल ली गई और प्रशासन कह रहा है कि चूहे ने आंख को खा लिया, यह पूरी तरह से हास्यास्पद और अविश्वसनीय है। बिहार में चूहे अब पुल खा रहे हैं, शराब पी रहे हैं और अब चूहे आंख भी खा रहे हैं। यह क्या हो रहा है बिहार में?"

मृत्युंजय तिवारी ने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि क्या इस राज्य में अराजकता का आलम है? कोई भी कुछ भी बोल रहा है, और जिंदा लोगों को तो छोड़िए, जो मृत लोग हैं उनके साथ भी ऐसा बर्ताव किया जा रहा है। यह संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है।" उन्होंने सवाल उठाया, "क्या यह शासन चलाने का तरीका है? क्या इस सरकार को कोई शर्म नहीं आती? अगर सरकार के अंदर थोड़ी भी शर्म बाकी है तो उसे इस पर त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   17 Nov 2024 5:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story