राजनीति: 'पीएम किसान सम्मान निधि योजना' से मिल रहा है लाभ ग्रामीण

पीएम किसान सम्मान निधि योजना से मिल रहा है लाभ  ग्रामीण
महाराष्ट्र के धुले में 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना' से किसानों को बहुत लाभ मिल रहा है। धुले की स्मार्ट ग्राम पंचायत नागापूर के ग्रामीणों ने इस योजना से मिल रहे लाभों के बारे में आईएएनएस से रविवार को बात की है।

धुले, 17 नंवबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के धुले में 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना' से किसानों को बहुत लाभ मिल रहा है। धुले की स्मार्ट ग्राम पंचायत नागापूर के ग्रामीणों ने इस योजना से मिल रहे लाभों के बारे में आईएएनएस से रविवार को बात की है।

उन्होंने बताया कि हमें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल रहा है। सालाना हमें 12 हजार रुपए मिल रहे हैं। हमें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस योजना में मिलने वाली राशि में बढ़ोतरी करेंगे। हम चाहते हैं सरकार किसानों को सालाना कम से कम 25 हजार रुपये दें।

उन्होंने खेती के बारे में बताया कि वह 6 से 7 क्विंटल सोयाबीन की खेती करते हैं। इस खेती में करीब 7 से 8 हजार रुपये खर्च होता है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना से मिलने वाली राशि से अब काम बहुत आसान हो गया है। खेती के लिए बीज, खाद खरीदते हैं। घर में कोई जरूरत है तो उसे पूरा करते हैं। सम्मान निधि योजना से मिलने वाली राशि से घर की अन्य जरूरतों को भी पूरा करते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 साल के कार्यकाल पर ग्रामीण ने बताया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अब तक का 10 साल का कार्यकाल काफी अच्छा रहा है। हम किसानों को ‘किसान सम्मान निधि योजना’ से काफी लाभ हुआ है।

एक सवाल के जवाब में ग्रामीण ने कहा, "केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं और महाराष्ट्र में भी उनकी सरकार है। हम चाहते हैं कि यहां फिर से महायुति की सरकार बनें। ऐसा होता है तो यह सभी के लिए अच्छा होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुत अच्छे इंसान हैं। सबको साथ लेकर चलने में वह विश्वास रखते हैं।"

ग्रामीण ने बताया है कि उन्हें पीएम किसान सम्मान निधि योजना और महाराष्ट्र राज्य की नमो किसान योजना का लाभ मिल रहा है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   17 Nov 2024 3:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story