राजनीति: घुसपैठिये शासन में प्रवेश करना चाहते हैं स्वामी सदानंद सरस्वती

घुसपैठिये शासन में प्रवेश करना चाहते हैं  स्वामी सदानंद सरस्वती
शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज ने शनिवार को आईएएनएस से बातचीत की। उन्होंने ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी।

नई दिल्ली, 16 नवंबर (आईएएनएस)। शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज ने शनिवार को आईएएनएस से बातचीत की। उन्होंने ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी।

स्वामी सदानंद सरस्वती ने कहा, "हिंदुओं में एकता होनी चाहिए। संविधान के अनुसार राष्ट्र में रहने की आजादी सभी धर्म के लोगों को है। लेकिन जब हमारी एकता को तोड़ने का प्रयास किया जाता है, जब विशेष धर्म के द्वारा दूसरे धर्म पर आघात किया जाता है तो अपनी सुरक्षा करने का अधिकार तो हमें होना चाहिए। धर्मग्रंथों में भारत का जिक्र हुआ है, उसी का यह देश है। सभी को रहने का अधिकार है यह अलग बात है, लेकिन हमारे ऊपर किसी को आक्रमण करने का अधिकार नहीं दिया जा सकता है।"

घुसपैठियों के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि घुसपैठ पर रोक लगनी चाहिए। यह काम सरकार का है। उन्हें घुसपैठियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। घुसपैठिये हमारे यहां वोटर बनकर हमारी जनसंख्या कम करके बहुमत में आकर शासन में प्रवेश करना चाहते हैं।

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि ‘बंटेंगे तो कटेंगे’। योगी के इस नारे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि "एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे"। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में "वोट जिहाद" का भी जिक्र हुआ है। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "वोट जिहाद का मुकाबला वोटों के धर्म-युद्ध से करना है।"

इस बीच, दिल्ली के उपराज्यपाल ने शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर को निर्देश दिया है कि अवैध प्रवासियों की पहचान की जाए। इसके लिए एक महीने तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। एलजी का यह निर्देश दिल्ली नगर निगम, नई दिल्ली नगरपालिका परिषद और दिल्ली के मुख्य सचिव को भी भेजा गया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   16 Nov 2024 11:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story