राजनीति: चार अधिकारियों के भरोसे चल रही बिहार सरकार  अखिलेश प्रसाद सिंह

चार अधिकारियों के भरोसे चल रही बिहार सरकार  अखिलेश प्रसाद सिंह
बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने शनिवार को बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिहार में सरकार भगवान भरोसे चल रही है और यहां आम जनता की छोड़िए कैबिनेट मंत्रियों को भी कोई सुनने वाला नहीं है।

पटना, 16 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने शनिवार को बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिहार में सरकार भगवान भरोसे चल रही है और यहां आम जनता की छोड़िए कैबिनेट मंत्रियों को भी कोई सुनने वाला नहीं है।

पटना में एक प्रेस वार्ता में सिंह ने कहा कि सरकार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के तीन से चार ' आशीर्वाद प्राप्त ' अधिकारी ही चला रहे हैं। 'हल्ला बोल' के संयोजक अनुपम कुमार को सदस्यता दिलाने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सिंह ने कहा कि रोज के अखबारों की खबरें पढ़ने के बाद समझ आती है कि बिहार में शासन प्रशासन का इकबाल खत्म हो चुका है और जिसे जैसे मन वैसे सरकारी संरक्षण में काम किया जा रहा है।

उन्होंने बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री मदन सहनी के उस बयान, जिसमें उन्होंने कहा, 'राजधानी छोड़कर दरभंगा में बैठ गया हूं, क्योंकि उनके विभाग के अपर मुख्य सचिव के द्वारा कोई फाइल ही नहीं भेजा जाता है' ये बताने के लिए काफी है कि राज्य में सरकार के मंत्रियों की भी सुनवाई नहीं है, तो जनता की कौन सुनें।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद सिंह ने कहा कि पड़ोसी राज्य झारखंड में चुनाव चल रहे हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार बिहार से झारखंड के लिए बीच चुनाव में घोषणा कर आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में चुनावी साल है और ऐसे में इस साल राज्य को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा लगातार घोषणाएं ही होंगी, जो धरातल पर कभी नहीं उतरती हैं।

सदस्यता ग्रहण करने के बाद ' हल्ला बोल' के संयोजक अनुपम कुमार ने कहा कि उनके साथ 55 केंद्रीय सदस्यों और सैकड़ों समर्थकों ने भी कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के कर्मठता और संघर्ष से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी का दामन थामा है।

--आईएएनएस

एमएनपी/सीबीटी

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   16 Nov 2024 6:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story