पर्यावरण: दिल्ली में प्रदूषण बढ़ाने के लिए जानबूझ कर भेजी जा रही हैं बीजेपी शासित राज्यों की डीजल बसें गोपाल राय
नई दिल्ली, 16 नवंबर (आईएएनएस)। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शनिवार को आनंद विहार बस अड्डे का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा शासित राज्यों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि दिल्ली में प्रदूषण को बढ़ाने के लिए इन राज्यों से डीजल बसें जबरन दिल्ली भेजी जा रही हैं।
गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली के अंदर दिल्ली के लोगों को जो प्रदूषण की मार झेलनी पड़ रही है, वो 70 फीसद प्रदूषण दिल्ली के बाहरी राज्यों से आ रहा है। वो उन राज्यों से आ रहा है, जहां बीजेपी की सरकार है।
गोपाल राय का कहना है कि दिल्ली में उत्तराखंड, राजस्थान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से डीजल बसें भेजी जा रही हैं। बीजेपी की राज्य सरकारें जानबूझकर कर प्रदूषण को बढ़ाने का काम कर रही हैं।
गोपाल राय ने कहा कि आनंद विहार का हमने पहले दौरा किया था और हमने देखा था कि किस तरीके से हजारों की संख्या में बसें वहां पर उत्तर प्रदेश से आ रही थीं और वह पूरे आनंद विहार को धुंआ धुंआ कर रही थीं। उन्होंने कहा कि हमने उसे समय ही हरियाणा की, उत्तर प्रदेश की और राजस्थान की सरकारों को चिट्ठी लिखी थी कि दिल्ली में कम से कम जब तक सर्दियों का मौसम है, आप प्रदूषण फैलाने वाली बसों को ना भेजें।
गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में ग्रेप का तीसरा चरण लागू हो चुका है। आज मैं आईएसबीटी पर पहुंचा हूं, लेकिन यहां साफ तौर पर देखा जा रहा है कि हरियाणा उत्तर प्रदेश से बीएस 3 और बीएस 4 बसों को भेजा जा रहा है। ये समझ से परे है कि आखिर बीजेपी की सरकारें दिल्ली में चारों तरफ से प्रदूषण फैलाने वाली बसें क्यों भेज रही हैं।
--आईएएनएस
पीकेटी/सीबीटी
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   16 Nov 2024 4:55 PM IST