राजनीति: झांसी हादसे पर सपा प्रवक्ता जूही सिंह ने दी प्रतिक्रिया, कहा- केवल टीवी मंत्री बन गए हैं स्वास्थ्य मंत्री
लखनऊ, 16 नवंबर (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता जूही सिंह ने शनिवार को आईएएनएस से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने झांसी के 'महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज' में शुक्रवार हुई आग की घटना में 10 नवजातों की मौत पर सरकार को घेरते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी।
सपा प्रवक्ता जूही सिंह ने स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक पर तंज कसते हुए कहा कि स्वास्थ्य मंत्री केवल टीवी मंत्री बन चुके हैं। उनको अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। उनके मंत्रालय में बच्चों की हत्या हुई है। स्वास्थ्य विभाग के ऑफिसर को तुरंत निलंबित कर देना चाहिए। वो लोग सिर्फ बाइट दे रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि बच्चे एनआईसीयू वार्ड में थे, जहां पर बच्चे बहुत ही संवेदनशील हालत में रहते हैं, ताकी वो रिकवर हो सके। जब वो लोग वहां पर सुरक्षा नहीं दे पाए तो ब्रजेश पाठक को मंत्री और जिम्मेदारों को अफसर बने रहने का कोई हक नहीं है।
सपा प्रवक्ता ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूब चुका है। अधिकारी असंवेदनशील हो चुके हैं। मुख्यमंत्री योगी को इस मामले को गंभीरता से संज्ञान लेना चाहिए। हालांकि गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भी ऐसी घटना हुई थी, ऐसे में मुख्यमंत्री को भी अपने पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।
हादसे से पहले चुनाव प्रचार के दौरान ब्रजेश पाठक ने कहा था कि चुनावी पार्टियों द्वारा मुस्लिम वर्ग के लोगों को बिरयानी में मौजूद तेज पत्तों की तरह चाट कर फेंक दिया जाता है। इस पर सपा नेता जूही सिंह ने कहा कि झांसी में बच्चों की मौत पर वो क्या कहना चाहते हैं? वो बहुत भ्रष्ट मंत्री हैं और इस हादसे के जिम्मेदार हैं। उनको अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए। ऐसे गलत बयान देना उन लोगों को सियासत के लिए सही लगता होगा, लेकिन उन्होंने इसका स्तर गिरा दिया है।
इससे पहले उनके इस बयान पर कि यदि मुस्लिम, सपा से किनारा कर लेंगे तो पार्टी दो टके की रह जाएगी। इस पर जूही सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सिर्फ चुनाव लड़ती है और किसी भी तरह धन, बल और अधिकारियों की सहायता से चुनाव जीतना चाहती है। उनको ऐसी घटनाओं की फिक्र नहीं है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   16 Nov 2024 4:22 PM IST