राजनीति: कृष्णा हेगड़े ने मौलाना सज्जाद नोमानी के बयान की निंदा की, वोट जिहाद का लगाया आरोप
मुंबई, 16 नवंबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का रण जीतने के लिए राजनीतिक दलों के नेता प्रचार में जुटे हैं। नेता वोटरों को लुभाना का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। इस बीच शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट के प्रवक्ता कृष्णा हेगड़े ने शनिवार को मौलाना सज्जाद नोमानी के बयान की निंदा की। इसके अलावा उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी पर वोट जिहाद का आरोप लगाया।
कृष्णा हेगड़े का कहना है कि मौलाना सज्जाद नोमानी की जो भाषा है कि उनकी नजर महाराष्ट्र सरकार पर ही नहीं, लेकिन केंद्र सरकार को अस्थिर करने में है। यह मुझे बहुत बड़ा एक षड्यंत्र लगता है। नोमानी का बयान, 'बीते लोकसभा चुनाव में जिन मुसलमानों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को वोट दिया' उनका सामाजिक बहिष्कार करो'; उनके इस बयान का मैं खंडन करता हूं।
उन्होंने आगे कहा कि किसी भी हिंदू ने कभी भी मुसलमानों के खिलाफ ऐसा बयान नहीं दिया है। एक फतवा निकाला गया कि सभी मुसलमानों को महा विकास आघाडी को मतदान करना चाहिए, मैं इसका खंडन करता हूं। यह एक वोट जिहाद का प्रयास है, जो अकबरुद्दीन ओवैसी, असदुद्दीन ओवैसी, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और उलेमा काउंसिल साथ में मिलकर कर रही है।
कृष्णा हेगड़े ने कहा कि हिंदुओं को एक साथ होकर, एकजुट होकर इसका मुकाबला करना चाहिए। 20 तारीख को महायुति को भारी तादाद में वोट देकर जीताना चाहिए। एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया था, जिसमें ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता सज्जाद नोमानी मुस्लिम समुदाय से यह अपील करते दिखे कि जो भाजपा का साथ दे उसका हुक्का-पानी बंद होना चाहिए। वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने सफाई दी। उनका कहा है कि उनके बारे में झूठ फैलाया जा रहा है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   16 Nov 2024 3:54 PM IST