शिक्षा: बिहार  सक्षमता परीक्षा का परिणाम जारी, 81 प्रतिशत से अधिक शिक्षक उत्तीर्ण

बिहार  सक्षमता परीक्षा का परिणाम जारी, 81 प्रतिशत से अधिक शिक्षक उत्तीर्ण
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा स्थानीय निकाय शिक्षकों के लिए आयोजित सक्षमता परीक्षा (सीटीटी), 2024 (द्वितीय) का परीक्षा का परिणाम शनिवार को जारी कर दिया गया। इस परीक्षा में 81 प्रतिशत से अधिक शिक्षक उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं।

पटना, 16 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा स्थानीय निकाय शिक्षकों के लिए आयोजित सक्षमता परीक्षा (सीटीटी), 2024 (द्वितीय) का परीक्षा का परिणाम शनिवार को जारी कर दिया गया। इस परीक्षा में 81 प्रतिशत से अधिक शिक्षक उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने वर्ग 1-5, वर्ग 6-8, वर्ग 9-10 एवं वर्ग 11-12 में कार्यरत स्थानीय निकाय शिक्षकों के लिए आयोजित सक्षमता परीक्षा (CTT), 2024 (द्वितीय) का परीक्षाफल जारी किया। उन्होंने बताया कि समिति द्वारा 23 से 26 अगस्त के बीच आयोजित सक्षमता परीक्षा, 2024 (द्वितीय) में कुल 80,713 शिक्षक अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे, जिनमें 65,716 शिक्षक अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं।

इस प्रकार इस परीक्षा में उत्तीर्ण शिक्षकों का उत्तीर्णता प्रतिशत 81.42 प्रतिशत है। वर्गवार वर्ग एक से पांच के 67,358 शिक्षक अभ्यर्थी सक्षमता परीक्षा में सम्मिलित हुए, जिसमें 54,840 शिक्षक अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इसी प्रकार वर्ग छह से आठ 6-8 के 8,232 शिक्षक अभ्यर्थी इस परीक्षा में सम्मिलित हुए, जिसमें 6,702 शिक्षक अभ्यर्थी ही उत्तीर्ण हुए। वर्ग 9-10 की परीक्षा में कुल 4,032 शिक्षक अभ्यर्थी सम्मिलित हुए, जिसमें 3,395 शिक्षक अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं, जबकि वर्ग 11-12 के लिए आयोजित सक्षमता परीक्षा (द्वितीय) में कुल 1,091 शिक्षक अभ्यर्थी सम्मिलित हुए, जिसमें 779 शिक्षक अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इस प्रकार कक्षा 11-12 में उत्तीर्णता प्रतिशत 71.40 प्रतिशत है।

उल्लेखनीय है कि सक्षमता परीक्षा (द्वितीय) का आयोजन पटना में निर्धारित 42 कम्प्यूटर केंद्रों पर ऑनलाइन के माध्यम से किया गया था। जारी परीक्षाफल में सफल शिक्षकों का शिक्षा विभाग द्वारा जिला आवंटन किया जाएगा, तथा काउंसलिंग कराते हुए विद्यालय के आवंटन की कार्रवाई की जाएगी।

--आईएएनएस

एमएनपी/सीबीटी

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   16 Nov 2024 3:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story