राजनीति: आदिवासी समाज का उत्थान सरकार की प्राथमिकता, पीएम मोदी का जमुई आना गर्व की बात चिराग पासवान
जमुई (बिहार), 15 नवंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार के जमुई जिले में भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के मौके पर आयोजित जनजातीय गौरव दिवस समारोह में हिस्सा लिया।
इस दौरान प्रधानमंत्री ने 6,640 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर लोगों को तोहफा दिए। इन परियोजनाओं में सड़क, बिजली, जल आपूर्ति और स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़ी महत्वपूर्ण परियोजनाएं शामिल हैं।
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, "आज भगवान बिरसा मुंडा जी की 150वीं जयंती पर मोदी सरकार ने आदिवासी समुदाय को सम्मान देने और विभिन्न योजनाओं के माध्यम से उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने के लिए देश भर में कार्यक्रम आयोजित किए हैं। बिहार और उसके लोगों के लिए और विशेष रूप से जमुई के निवासियों के लिए यह बहुत गर्व की बात है कि पीएम मोदी का कार्यक्रम यहां में आयोजित किया गया।"
बिहार भाजपा के अध्यक्ष और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री दिलीप कुमार जयसवाल ने कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी ने भगवान बिरसा मुंडा जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया है। उन्होंने देश भर के आदिवासी समुदाय को जो उपहार दिया है वह एक आशीर्वाद है। आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय का सपना साकार हो रहा है। वह मानते थे कि समाज के अंतिम पायदान पर मौजूद लोगों को भी जीने का अधिकार है और उन्हें सभी सुविधाएं मिलनी चाहिए।
भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह ने कहा, "यह बहुत खुशी की बात है कि प्रधानमंत्री मोदी जमुई की पवित्र धरती पर आए हैं। जिस तरह से यहां विकास का काम चल रहा है, मुझे उम्मीद है कि यह इसी तरह जारी रहेगा। हमारी सरकार ने आदिवासी समाज के उत्थान के लिए तमाम बड़े फैसले किये हैं।"
केंद्रीय मंत्री कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि आज मोदी सरकार की ओर से आदिवासी समाज के उत्थान के लिए तमाम योजनाओं की घोषणा की गई। हमारी सरकार इस समाज के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। वहीं, कांग्रेस पार्टी ने आदिवासी समुदाय का केवल शोषण किया और धोखा दिया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 Nov 2024 12:04 PM GMT