अंतरराष्ट्रीय: चीन ने पहली बार सऊदी अरब में संप्रभु बांड जारी किए
बीजिंग, 15 नवंबर (आईएएनएस)। चीनी वित्त मंत्रालय ने केंद्र सरकार की ओर से सऊदी अरब की राजधानी रियाद में वैश्विक योग्यता प्राप्त निवेशकों के लिए दो अरब अमेरिकी डॉलर के संप्रभु बांड जारी किए। बाज़ार में इसका स्वागत किया गया।
बताया जाता है कि इस बार के दो अरब अमेरिकी डॉलर के संप्रभु बांड में कुछ विषय शामिल हैं, जैसे तीन वर्षीय अवधि में 1.25 अरब डॉलर का संप्रभु बांड, जिसकी ब्याज दर 4.284 प्रतिशत है और पांच वर्षीय अवधि में 75 करोड़ डॉलर का संप्रभु बांड, जिसकी ब्याज दर 4.340 प्रतिशत है। कुल सदस्यता राशि 39.73 अरब डॉलर रही, जो जारी करने की राशि का 19.9 गुना है।
निवेशकों में एशिया, मध्य-पूर्व क्षेत्र, यूरोप और अमेरिका के निवेशकों का अनुपात अलग-अलग तौर पर 68 प्रतिशत, 8 प्रतिशत, 20 प्रतिशत और 4 प्रतिशत रहा। मध्य-पूर्व क्षेत्रों के निवेशकों का अनुपात इतिहास का नया रिकार्ड है। वहीं, संप्रभु, बैंक, निधि परिसंपत्ति प्रबंधन, बीमा और व्यापारी आदि निवेशकों का अनुपात क्रमशः 9 फीसदी, 50 फीसदी, 37 फीसदी, 2 फीसदी और 2 फीसदी है।
गौरतलब है कि यह बांड हांगकांग स्टॉक एक्सचेंज और नैस्डैक दुबई दोनों पर भी सूचीबद्ध किया जाएगा। यह मध्य-पूर्व क्षेत्र में जारी पहला चीनी संप्रभु बांड है और सऊदी अरब में मूल्य निर्धारण वाला पहला संप्रभु बांड भी है। विशेषज्ञों ने कहा कि इससे चीन और मध्य-पूर्व क्षेत्रीय देशों के बीच वित्तीय आदान-प्रदान और सहयोग बढ़ाया जाएगा।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 Nov 2024 11:48 AM GMT