राजनीति: पीएम मोदी के विमान में तकनीकी दिक्कत, राहुल गांधी और कल्पना सोरेन के हेलीकॉप्टर भी रोके गए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान में तकनीकी दिक्कत आने की वजह से शुक्रवार को उसे देवघर हवाई अड्डे पर रोका गया है। प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को बिहार के जमुई में भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे। उनका विमान देवघर एयरपोर्ट पर उतरा और इसके बाद वह हेलीकॉप्टर से जमुई पहुंचे थे।

देवघर, 15 नवंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान में तकनीकी दिक्कत आने की वजह से शुक्रवार को उसे देवघर हवाई अड्डे पर रोका गया है। प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को बिहार के जमुई में भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे। उनका विमान देवघर एयरपोर्ट पर उतरा और इसके बाद वह हेलीकॉप्टर से जमुई पहुंचे थे।

इस कार्यक्रम में भाग लेने के बाद उन्हें देवघर हवाई अड्डे से वापस दिल्ली लौटना था, लेकिन खबर लिखे जाने तक उनका विमान तकनीकी दिक्कत की वजह से उड़ान नहीं भर पाया है। इधर, पीएम के दौरे को लेकर देवघर को नो फ्लाई जोन घोषित किए जाने की वजह से शुक्रवार को चुनाव प्रचार के लिए झारखंड पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी और झामुमो की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन के हेलीकॉप्टरों की भी उड़ानें रोकी गई हैं।

राहुल गांधी गोड्डा जिले के मेहरमा में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे। सभा के बाद जब वह वापसी के लिए हेलीकॉप्टर पर बैठे तो उसे उड़ान की स्वीकृति नहीं दी गई। काफी देर तक उनका हेलीकॉप्टर मेहरमा में ही खड़ा रहा। इसे लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। महगामा की विधायक और कांग्रेस उम्मीदवार दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री देवघर में इसल‍िए हैं, ताक‍ि राहुल गांधी को उस क्षेत्र से गुजरने की अनुमति न म‍िले। प्रोटोकॉल है, जिसे हम समझते हैं, लेकिन कांग्रेस ने 70 वर्षों तक देश पर शासन किया और ऐसी घटना कभी किसी विपक्षी नेता के साथ नहीं हुई। यह स्वीकार्य नहीं है।

इसी तरह देवघर विधानसभा के लिए सोनवा डंगाल (रिखिया) में आयोजित इंडिया गठबंधन की जनसभा में गांडेय विधायक सह झामुमो की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन समय पर नहीं पहुंच पाईं। बताया गया कि प्रधानमंत्री का विमान देवघर एयरपोर्ट पर रहने की वजह से नो फ्लाई जोन घोषित किया गया है और इस वजह से हेलीकॉप्टरों को उड़ान की अनुमति नहीं दी गई।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   15 Nov 2024 4:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story