राजनीति: मध्य प्रदेश जीतू पटवारी ने भाजपा पर लगाया लोकतंत्र की हत्या का आरोप
भोपाल, 14 नवंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने राज्य की दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए गुरुवार को सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा।
मध्य प्रदेश की बुधनी और विजयपुर सीटों पर बुधवार को उपचुनाव के लिए मतदान हुआ था।
पटवारी ने यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कहा कि भाजपा ने उपचुनाव में लोकतंत्र की हत्या की है। उन्होंने कहा, "10 महीने पहले 'मोदी की गारंटी' के नाम पर भाजपा को बहुमत मिला था, लेकिन आज 10 महीने बाद कोई भी गारंटी पूरी नहीं हुई।"
उन्होंने तंज कसते हुए कहा, "हमने सुना था कि प्राचीन काल में गुलामों की मंडी लगती थी, जिसमें उनकी बोली लगाई जाती थी। पीएम मोदी के नए भारत में जनप्रतिनिधियों की मंडी लगती है और उनकी बोली लगाई जाती है। इस मामले में मध्य प्रदेश सबसे ज्यादा पीड़ित और चर्चित रहा है।"
उन्होंने आगे कहा कि सार्वजनिक जीवन में जनादेश को सिर-माथे पर लेना चाहिए। लेकिन भारतीय जनता पार्टी के पास मर्यादाओं की जगह नहीं है। राजनीतिक रूप से जनता क्या सोचेगी, भाजपा ने इस बारे में सोचना बंद कर दिया है।"
कांग्रेस नेता ने आगे बताया कि दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए पार्टी ने चुनाव आयोग से करीब 100 शिकायतें अलग-अलग समय पर कीं। जाति विशेष के लोगों को बूथ एजेंट बनाने, सीसीटीवी कैमरे लगाने की शिकायत, अतिसंवेदनशील बूथों, आचार संहिता के छह दिन पहले वन विभाग के उपसचिव को कलेक्टर बनाकर भेजने की शिकायत की गई।
जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि भाजपा ने सरकारी कर्मचारियों को राजनीतिक कार्यकर्ता ओं बनाने का चलन बना दिया है।
कांग्रेस नेता ने उपचुनाव के दौरान दलितों पर हुए हमलों को लेकर 18 नवंबर को प्रदेश भर में प्रदर्शन करने की चेतावनी दी। उन्होंने उपचुनाव में फर्जी वोटिंग का आरोप लगाते हुए दोबारा मतदान कराने की मांग की।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   14 Nov 2024 5:26 PM IST