मनोरंजन: कार्तिक आर्यन की जुबान से नहीं उतर रहा लिट्टी चोखा का स्वाद, बोले- 'पटना का प्यार'

दीपावली के अवसर पर (1 नवंबर को) सिनेमाघरों में उतरी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। इस बीच फिल्म के प्रमोशन में जुटे अभिनेता कार्तिक आर्यन हाल ही में पटना पहुंचे और जायकेदार लिट्टी चोखा का लुत्फ उठाया। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अभिनेता ने बताया है कि वो वहां का प्यार और लिट्टी चोखा का स्वाद नहीं भूल पा रहे हैं।

मुंबई, 14 नवंबर (आईएएनएस)। दीपावली के अवसर पर (1 नवंबर को) सिनेमाघरों में उतरी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। इस बीच फिल्म के प्रमोशन में जुटे अभिनेता कार्तिक आर्यन हाल ही में पटना पहुंचे और जायकेदार लिट्टी चोखा का लुत्फ उठाया। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अभिनेता ने बताया है कि वो वहां का प्यार और लिट्टी चोखा का स्वाद नहीं भूल पा रहे हैं।

हाल ही में बिहार की राजधानी पटना पहुंचे अभिनेता ने वहां दर्शकों के साथ खास पल को एंजॉय किया। इस दौरान उन्होंने बिहार के जायकेदार व्यंजन को भी चखा, अभिनेता को वह स्वाद और पटना का प्यार इतना भा गया कि उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर दिल की बात कह दी है। वीडियो शेयर कर ‘रूह बाबा’ ने कैप्शन में लिखा “लिट्टी चोखा का स्वाद जुबान से और पटना का प्यार दिलो-दिमाग से उतर ही नहीं रहा है।”

वीडियो में कार्तिक प्रशंसकों से घिरे नजर आ रहे हैं। यही नहीं वह पैपराजी से बातचीत के दौरान मजेदार अंदाज में नजर आ रहे हैं। ओवर साइज शर्ट और कार्गो पहने कूल अंदाज में नजर आ रहे कार्तिक आर्यन ब्लैक चश्मे में काफी स्टाइलिश लग रहे हैं। वहीं, वह अपने प्रशंसकों से भी बात करते नजर आए। इस दौरान उनके एक प्रशंसक ने कहा कि आपकी फिल्म मैंने पांच बार देख ली है और अब छठवीं बार देखने जा रहा हूं। इस बात पर कार्तिक हैरत में उसे देखते हुए हंस देते हैं। एक अन्य प्रशंसक कहती है कि आपके लिए मैंने ऑफिस से आज छुट्टी ली है।

अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ कई शानदार सितारे हैं। इस लिस्ट में माधुरी दीक्षित, विद्या बालन, तृप्ति डिमरी, संजय मिश्रा, राजपाल यादव के साथ अन्य मंझे हुए कलाकार हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   14 Nov 2024 11:47 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story