राजनीति: दिंडोशी विधानसभा में बुनियादी सुविधाओं का अभाव, विकास के दावे झूठे श्रीकांत शिंदे

दिंडोशी विधानसभा में बुनियादी सुविधाओं का अभाव, विकास के दावे झूठे  श्रीकांत शिंदे
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में दिंडोशी की सीट हॉट सीट बन गई है। यहां दो दिग्गज राजनेताओं के चुनावी मैदान में उतरने से चुनावी रण में शिवसेना के दोनों धड़ों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है।

मुंबई, 13 नवंबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में दिंडोशी की सीट हॉट सीट बन गई है। यहां दो दिग्गज राजनेताओं के चुनावी मैदान में उतरने से चुनावी रण में शिवसेना के दोनों धड़ों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है।

इस सीट से एक तरफ महायुति से शिवसेना के संजय निरुपम तो दूसरी ओर महा विकास अघाड़ी से शिवसेना (यूबीटी) के सुनील प्रभु अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। दिंडोशी में हर चुनाव में स्थानीय मुद्दों का दबदबा रहता है। इस विधानसभा क्षेत्र में जमीन से लेकर नालों तक, पानी से लेकर स्लम्स का मुद्दा जोर पकड़े हुए है। जहां मौजूदा विधायक सुनील प्रभु विकास का दंभ भर रहे हैं, वहीं संजय निरुपम दिंडोशी में विकास के दावों को झुठला रहे हैं।

शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे ने राज्य में महायुति सरकार बनने का दावा किया है। उन्होंने जनता से संजय निरुपम को जिताने की अपील की। उन्होंने कहा कि मौजूदा विधायक ने जनता की बुनियादी सुविधाओं की अनदेखी की है। पिछले 10 साल में इलाके में विकास का कोई काम नहीं हुआ है। आम जनता की समस्याएं कम होने की बजाय बढ़ती गई हैं।

उन्होंने कहा कि महायुति सरकार ने अपने कार्यकाल में विकास के तमाम काम किए हैं। आम जनता की बुनियादी सुविधाओं, सड़क से लेकर मेट्रो तक, को बेहतर बनाने का काम किया है। इस विधानसभा क्षेत्र में बदलाव जरूरी है और "मेरा मानना है कि संजय निरुपम यहां से बड़ी जीत दर्ज करके विकास के तमाम कामों को आगे बढ़ाने का काम करेंगे"।

महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को एक ही चरण में चुनाव होना है, जबकि मतगणना 23 नवंबर को होगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   13 Nov 2024 6:22 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story