राजनीति: झारखंड के गढ़वा में वोटिंग, मतदाता उत्साहित

झारखंड के गढ़वा में वोटिंग, मतदाता उत्साहित
झारखंड में विधानसभा के पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है। इसके तहत गढ़वा जिले के लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। जिले के शहरी इलाके की बूथ संख्या 126,127,128 और 129 पर लोग सुबह 7:00 बजे से ही वोटिंग के लिए पहुंच रहे हैं।

गढ़वा, 13 नवंबर (आईएएनएस)। झारखंड में विधानसभा के पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है। इसके तहत गढ़वा जिले के लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। जिले के शहरी इलाके की बूथ संख्या 126,127,128 और 129 पर लोग सुबह 7:00 बजे से ही वोटिंग के लिए पहुंच रहे हैं।

वोट डालने आए एक स्थानीय निवासी नंदलाल कुमार ने आईएएनएस से बात करते हुए बताया, “मतदान का मुख्य मुद्दा विकास होगा, कि इस पांच साल में कहां-कहां विकास हुआ और कहां-कहां आम जनता को कोई नुकसान हुआ है। इस बात पर भी ध्यान दिया जाएगा कि हमें कई ऐसी सुविधाएं नहीं मिली हैं, जिनके हम हकदार थे। आने वाले समय में हमें ऐसी सरकार चाहिए, जो हमें साथ लेकर चले और हमारी सुविधाओं का ध्यान रखे, ताकि हमें किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। साथ ही, सुरक्षा भी एक अहम मुद्दा होगा। हम यह जानना चाहते हैं कि हम कितने सुरक्षित हैं और क्या हम स्वतंत्रता से अपनी जिंदगी जी सकते हैं। हमें ऐसी सरकार चाहिए जो हमारी सुरक्षा और स्वतंत्रता का पूरी तरह से ख्याल रखे।”

अविनाश कुमार ने बताया, “वोट का मुद्दा इस बार विकास से जुड़ा हुआ है। पांच साल बाद होने वाले चुनाव में यह अहम सवाल उठता है कि पिछले चुनावों के बाद जो जो वादे किए गए थे, क्या वे पूरे हुए या नहीं? खासकर रोजगार से जुड़े मुद्दे और अन्य कई विकास कार्यों की स्थिति क्या रही है? इसके अलावा, किसानों की समस्याओं को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। उनका भी हक है कि उनकी स्थिति में सुधार हो। कुल मिलाकर, इस बार वोट का मुद्दा विकास, शिक्षा, सड़क, और रोजगार होगा। ये वो प्रमुख विषय हैं जिनपर हमें ध्यान देना है।”

एक अन्य स्थानीय निवासी ने बताया कि वह इस चुनाव में देश हित में वोटिंग करेंगे। वह वोट उसी पार्टी को देंगे, जो पार्टी देश के साथ है।

गढ़वा विधानसभा सीट पर जेएमएम प्रत्याशी मिथिलेश ठाकुर को भाजपा के सत्येंद्र नाथ चौधरी से चुनौती मिल रही है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   13 Nov 2024 4:57 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story