राजनीति: पीएम मोदी ने मॉरीशस में 'ऐतिहासिक चुनावी जीत' पर अपने 'मित्र' रामगुलाम को दी बधाई

पीएम मोदी ने मॉरीशस में ऐतिहासिक चुनावी जीत पर अपने मित्र रामगुलाम को दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को लेबर पार्टी के नेता और मॉरीशस के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. नवीन रामगुलाम को संसदीय चुनावों में उनकी जीत पर फोन कर बधाई दी। रविवार को मॉरीशस में मतदान हुआ था। उन्होंने निवर्तमान प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ को हराया है।

नई दिल्ली/पोर्ट लुई, 11 नवंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को लेबर पार्टी के नेता और मॉरीशस के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. नवीन रामगुलाम को संसदीय चुनावों में उनकी जीत पर फोन कर बधाई दी। रविवार को मॉरीशस में मतदान हुआ था। उन्होंने निवर्तमान प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ को हराया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में अपने बधाई संदेश में लिखा, "अपने दोस्त डॉ. नवीन रामगुलाम से गर्मजोशी से बातचीत की और उन्हें ऐतिहासिक चुनावी जीत पर बधाई दी। मैंने मॉरीशस का नेतृत्व करने में उनकी सफलता की कामना की और भारत आने का निमंत्रण दिया। हमारी विशेष और अनूठी साझेदारी को मजबूत करने के लिए मिलकर काम करने को तत्पर हूं।"

पिछले कई साल से, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भारत सरकार ने मॉरीशस के साथ अपनी विशेष और स्थायी साझेदारी के प्रति नई दिल्ली की अटूट प्रतिबद्धता को उजागर किया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ ने चुनाव में हार मान ली है। जगन्नाथ ने कहा कि उनका राजनीतिक गठबंधन बड़ी हार की ओर बढ़ रहा है। वह साल 2017 से दो बार मॉरीशस के प्रधानमंत्री रहे हैं।

प्रविंद जगन्नाथ ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, "एल एलायंस लेपेप एक बड़ी हार की तरफ बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि देश और जनता के लिए जो कर सकता था वह मैंने किया है। लोगों ने दूसरी सरकार चुनने का फैसला किया है। मैं देश को शुभकामनाएं देता हूं।"

विपक्षी नेता डॉ. नवीन रामगुलाम अपने गठबंधन अलायंस ऑफ चेंज के प्रमुख के रूप में तीसरी बार कार्यभार संभालेंगे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   11 Nov 2024 10:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story