राष्ट्रीय: वाराणसी में राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा ने की गंगा आरती, परिवार के सदस्य भी रहे मौजूद
वाराणसी, 10 नवंबर (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा और उनकी एक्ट्रेस पत्नी परिणीति चोपड़ा रविवार को वाराणसी पहुंचे। यहां उन्होंने दशाश्वमेध घाट पर होने वाली मां गंगा की आरती में शिरकत की। गंगा आरती के दौरान दोनों भक्ति में लीन दिखाई दिए।
सांसद राघव चड्ढा और उनकी पत्नी परिणीति चोपड़ा ने गंगा आरती भी की। इस अवसर पर उनके परिवार वाले भी मौजूद रहे। गंगा सेवा निधि अध्यक्ष सुशांत मिश्रा ने उन्हें अंग वस्त्र और प्रसाद भी भेंट किया।
इससे पहले आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा के घर पहुंचकर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने उन्हें आशीर्वाद दिया था।
इसकी कुछ तस्वीरें सांसद के कार्यालय ने साझा की हैं। राघव और उनकी पत्नी परिणीति ने अपने निवास पर एक भव्य पूजा का आयोजन किया, जबकि जगद्गुरु ने समारोह की अध्यक्षता की और बाद में पूरे परिवार को आशीर्वाद दिया।
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती उत्तराखंड में ज्योतिष पीठ के 46वें शंकराचार्य हैं।
इससे पहले राघव,परिणीति के साथ उनके परिवार के सदस्यों ने शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद और अन्य हिंदू संतों का स्वागत किया।
बता दें कि राघव चड्ढा और फिल्म अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा पिछले साल राजस्थान के उदयपुर में लीला पैलेस होटल में विवाह बंधन में बंधे थे। उनके भव्य विवाह समारोह में करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए थे। इसके अलावा मनोरंजन उद्योग और राजनीति की दिग्गज हस्तियां उनकी डेस्टिनेशन वेडिंग में शामिल हुईं थीं।
दोनों ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपने प्यार भरे पोस्ट से सभी का ध्यान आकर्षित किया था।
परिणीति के 36वें जन्मदिन पर उनके पति राघव ने कई तस्वीरें पोस्ट की थीं। उन्होंने पोस्ट के साथ लिखा, "आपकी हंसी, आपकी आवाज, आपकी सुंदरता, आपकी शालीनता - कभी-कभी मुझे आश्चर्य होता है कि एक व्यक्ति में भगवान इतना सब कुछ कैसे दे सकता है।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 Nov 2024 6:18 PM GMT