राजनीति: ओबीसी को बांटने, दरार डालने का काम करती है कांग्रेस शाहनवाज हुसैन
नई दिल्ली, 9 नवंबर (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने शनिवार को आईएएनएस से खास बातचीत की। उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ और महाराष्ट्र चुनाव पर अपनी प्रतिक्रिया दी।
भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि रूस के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी की तारीफ की है। पूरी दुनिया उनकी तारीफ कर रही है। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने भी मोदी की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था, 'मोदी इज द बॉस'। पूरी दुनिया में आज उनको विश्व नेता के रूप में देखा जा रहा है।
भाजपा नेता ने कहा, "चाहे जितना भी मतभेद क्यों न हो, यूक्रेन और रूस दोनों प्रधानमंत्री की तारीफ करते हैं। नरेंद्र मोदी भारत के साथ-साथ विश्व के भी नेता हैं।"
पीएम मोदी ने एक रैली में कहा कि कांग्रेस ओबीसी को बांटने की कोशिश कर रही है। इस पर शाहनवाज हुसैन ने कहा, "कांग्रेस पार्टी ओबीसी को बांटने और दरार डालने का काम करती है। वह जाति से जाति को लड़ाने, एक धर्म को दूसरे धर्म से लड़ाने का काम करती है। कांग्रेस की 'मोहब्बत की दुकान' में सिर्फ लड़ाई बच गई है। जातियों में कैसे मतभेद पैदा हों, वे सिर्फ यही बेच रहे हैं।"
भाजपा नेताओं द्वारा 'बंटेंगे तो कटेंगे' और 'एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे' वाले बयान पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ नफरत की राजनीति कर रही है।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड ने महा विकास अघाड़ी को समर्थन देने का ऐलान किया है। इस पर भाजपा नेता ने कहा कि महा विकास अघाड़ी के पास कोई समर्थन नहीं बचा है। वह सिर्फ मुस्लिम वोट पर चुनाव लड़ रहे हैं। मुस्लिम संगठन से वो समर्थन की चिट्ठी ले रहे हैं और ऐलान करा रहे हैं, क्योंकि महा विकास अघाड़ी की जमीन खिसक गई है।
भाजपा नेता ने आगे कहा कि लोकसभा चुनाव में उन्होंने सिर्फ भ्रम पैदा करके कुछ सीटें जीत ली थीं, लेकिन अब महाराष्ट्र की जनता सब समझ गई है। उन्होंने आगे कहा कि महा विकास अघाड़ी सिर्फ तुष्टिकरण की राजनीति पर ही आगे चल रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 Nov 2024 5:48 PM IST