राष्ट्रीय: प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र से सस्ती दवा खरीद रहे लोग, पीएम मोदी का जताया आभार

प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र से सस्ती दवा खरीद रहे लोग, पीएम मोदी का जताया आभार
प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र योजना का असर अब जमीनी स्तर पर दिखाई देने लगा है। मुंबई के नालासोपारा में स्थित जन औषधि केंद्र की वजह से लोगों को सस्ती दवाइयां उपलब्ध हो पा रही हैं।

मुंबई, 9 नवंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र योजना का असर अब जमीनी स्तर पर दिखाई देने लगा है। मुंबई के नालासोपारा में स्थित जन औषधि केंद्र की वजह से लोगों को सस्ती दवाइयां उपलब्ध हो पा रही हैं।

आईएएनएस से खास बातचीत में जन औषधि केंद्र संचालक रोहित मिश्रा ने प्रधानमंत्री जन औषधि योजना की तारीफ की। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के माध्यम से लोगों को सस्ती दवाइयां आसानी से मिल जाती हैं, जो राष्ट्रीय परीक्षण और शोधन प्रयोगशाला प्रत्यायन बोर्ड (एनएबीएल) द्वारा प्रमाणित हैं। प्राइवेट मेडिकल स्टोर पर ब्रांडेड दवाईयां 100 रुपये की मिलती है, लेकिन वही दवाइयां जन औषधि केंद्र पर 10 से 15 रुपये के बीच मिलती है। इससे आम लोगों को 90 प्रतिशत की बचत होती है। पहले देशभर में पांच हजार के करीब केंद्र थे, लेकिन अभी इसकी संख्या 14 हजार से अधिक हो गई है। बीते 10 सालों में भारतीय जन औषधि परियोजना के जरिए 30 हजार करोड़ रुपये की बचत हुई है।

उन्होंने आगे कहा, "इन दवाईयों की क्वालिटी से किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाता है। जन औषधि केंद्र पर मिलने वाली दवाईयों से आम जनता काफी खुश है। उन्हें आर्थिक तौर पर भी काफी लाभ हो रहा है।"

ग्राहक राहुल प्रजापति ने कहा कि प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र की वजह से उन्हें सस्ती दवाइयां आसानी से मिल पाती हैं। इन दवाइयों से किसी भी तरह के कोई अतिरिक्त साइड इफेक्ट नहीं है। यही दवाईयां प्राइवेट मेडिकल स्टोर पर काफी महंगी पड़ती है।

ग्राहक सोनी पांडेय ने बताया कि यहां दवाईयां दूसरे मेडिकल स्टोर की तुलना में काफी सस्ती हैं। मैं पिछले काफी समय से यहां से दवाइयां खरीद रही हूं।

वहीं, ग्राहक संजय कुमार मौर्या ने कहा कि मैं पहले एक हजार से अधिक रुपये में प्राइवेट मेडिकल स्टोर से दवाई खरीदता था, लेकिन अब वही दवाई 300 से 400 रुपये के बीच मिल जाती है। हमें प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के होने से काफी फायदा हो रहा है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   9 Nov 2024 3:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story