अपराध: ग्रेटर नोएडा पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, आरोपी गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद

ग्रेटर नोएडा  पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, आरोपी गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद
ग्रेटर नोएडा में पुलिस और बदमाश के बीच शुक्रवार को मुठभेड़ हो गई। इसमें एक बदमाश को गोली लगने के बाद पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। बदमाश ने कुछ दिन पहले ही एक लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इस घटना के बाद पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।

ग्रेटर नोएडा, 8 नवंबर (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा में पुलिस और बदमाश के बीच शुक्रवार को मुठभेड़ हो गई। इसमें एक बदमाश को गोली लगने के बाद पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। बदमाश ने कुछ दिन पहले ही एक लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इस घटना के बाद पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।

पुलिस ने बदमाश के पास से तमंचा और अन्य सामान बरामद किया है।

पुलिस ने बताया कि ओमेक्स गोल चक्कर पर चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान गोपनीय सूचना प्राप्त होने पर ओमिक्रोन-3 की तरफ से आ रहे एक स्कूटी सवार व्यक्ति को रूकने का इशारा किया गया। पुलिस के इशारे पर भी स्कूटी सवार नहीं रूका तो पुलिस ने पीछा शुरू किया। भागने के क्रम में आरोपी स्कूटी सहित फिसलकर गिर गया।

पुलिस के मुताबिक, इस दौरान बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में आरोपी को गोली लगी और वह घायल होकर जमीन पर गिर गया।

घायल बदमाश की पहचान दिलावर हुसैन के रूप में हुई है। पुलिस ने बदमाश दिलावर हुसैन के कब्जे से एक तमंचा, एक खोखा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया। वहीं, एक स्कूटी भी जब्त की गई।

पुलिस ने बताया कि दिलावर हुसैन शातिर किस्म का अपराधी है। उससे पास से बरामद स्कूटी की चोरी 6 नवंबर को एडवोकेट कॉलोनी के सामने से की गई थी। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस का कहना है कि आरोपी के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। कुछ दिन पहले हुई लूटकांड के बाद से पुलिस इस आरोपी की तलाश कर रही थी। आखिरकार पुलिस को इस बदमाश को पकड़ने में सफलता हाथ लगी है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   8 Nov 2024 3:51 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story