राजनीति: महाराष्ट्र के धुले में पीएम मोदी की रैली के बाद कार्यकर्ताओं में उत्साह
धुले, 8 नवंबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। इन सीटों के नतीजे झारखंड के साथ 23 नवंबर को घोषित होंगे। इसको लेकर पीएम मोदी ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के धुले में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में महाविकास अघाड़ी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि महाअघाड़ी की गाड़ी में न पहिए हैं, न ब्रेक, लेकिन ड्राइवर के लिए झगड़ा हो रहा है। पीएम मोदी की रैली के बाद जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में जबरदस्त उत्साह है।
पीएम मोदी की रैली में शामिल होने आए शातांराम राघव पाटिल ने आईएएनएस से बात करते हुए बताया, “नरेंद्र मोदी की महाराष्ट्र के धुले जिले में हुई रैली ने हम सभी को बहुत खुश कर दिया है। पूरे जिले में जोश और उत्साह का माहौल है। यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हमारे जिले में, हमारे देश के नेतृत्वकर्ता, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन हुआ और उनके साथ विकास की दिशा तय करने वाली ऊर्जा हमारे जिले में फैल गई। महाराष्ट्र में जो चुनाव चल रहा है, वह सिर्फ एक चुनाव नहीं है, बल्कि यह हमारे समाज के सामान्य नागरिकों, खासकर महिलाओं और गरीबों के हक और भलाई के लिए एक संघर्ष है। नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा माताओं, बहनों व गरीबों के लिए चलाई गई योजनाओं से, जहां महिला सशक्तिकरण हुआ, वहीं समाज के कमजोर वर्गों को आगे बढ़ाने का अवसर मिला है। कुछ लोग सिर्फ दिखावा करते हैं, महिलाओं के सम्मान का नाम लेते हैं, लेकिन असल में उनका कार्य महिलाओं का अपमान करना होता है। हम चाहते हैं कि महाराष्ट्र में चुनाव के दौरान, हर नागरिक इस बात को समझे और देश और धर्म के लिए भारतीय जनता पार्टी और उनके उम्मीदवारों को वोट दे। मैं हाथ जोड़कर निवेदन करता हूं कि आप अपने देश और धर्म के लिए, भारतीय जनता पार्टी को समर्थन दें।”
जिले के भाजपा ओबीसी मोर्चा के ग्रामीण जिलाध्यक्ष ने कहा, “आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति जो उत्साह और जोश देखने को मिला, वह वास्तव में अद्वितीय था। जैसे ही यह खबर सामने आई कि नरेंद्र मोदी 8 नवंबर को हमारे जिले में आने वाले हैं, वैसे ही लोगों में एक नई ऊर्जा और उत्साह की लहर दौड़ पड़ी। यह उत्साह इसलिए था, क्योंकि देश को नरेंद्र मोदी की जरूरत है और मोदी जी के साथ ही विकास की राह भी है। हर एक नागरिक नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा है, यही वजह है कि धुले जिले में जब मोदी जी पहले भी आए थे, तब भी लोगों ने उन्हें ढेर सारा प्यार और समर्थन दिया था। जब पीएम मोदी के साथ उनके विचारों को सुनने का अवसर आया, तो जनता जनार्दन ने बढ़-चढ़कर उनका स्वागत किया। बड़ी संख्या में लोग मोदी जी की सभा में शामिल होने और उनके विचार सुनने के लिए धुले जिले में पहुंचे। यह दिखाता है कि पीएम मोदी की नीतियां और उनका नेतृत्व लोगों के दिलों में कितनी गहरी जगह बना चुका है।”
भाजपा के एक अन्य पदाधिकारी संजय बाबा शरद ने कहा, “आज हमारे विधानसभा क्षेत्र में देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक बहुत बड़ी रैली आयोजित हुई। इस रैली में हमने भी पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया और पीएम मोदी के भाषण को ध्यान से सुना। उनका भाषण हमें बहुत प्रेरणादायक और राहत देने वाला लगा। दिव्यांगों के लिए मोदी सरकार और महाराष्ट्र में शिंदे-फडणवीस सरकार द्वारा जो योजनाएं लाई गई हैं, उनका हम पूरा समर्थन करते हैं। ये योजनाएं दिव्यांगों के जीवन को बेहतर बनाने और उन्हें समान अवसर प्रदान करने के लिए महत्वपूर्ण हैं।”
पीएम मोदी की रैली में शामिल होने आए चंदन ने बताया, “नरेंद्र मोदी ने दिव्यांगों को बहुत कुछ दिया। पहले लोग दिव्यांगों को लंगड़ा, लूला, अंधा, बहरा जैसे शब्दों से बुलाते थे। प्रधानमंत्री मोदी ने ऐसे लोगों के लिए नया शब्द दिया, दिव्यांग। अब हम लोगों को हर जगह बहुत इज्जत मिलती है।”
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 Nov 2024 4:56 PM IST