सुरक्षा: जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस सरकार के आने के बाद हालात हुए खराब भाजपा

जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस सरकार के आने के बाद हालात हुए खराब  भाजपा
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में गुरुवार को आतंकवादी हमले में ग्राम रक्षा समिति (वीडीसी) के दो सदस्यों की मौत हो गई थी। इस हमले के विरोध में भाजपा ने शुक्रवार किश्तवाड़ बंद का ऐलान किया।

किश्तवाड़, 8 नवंबर (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में गुरुवार को आतंकवादी हमले में ग्राम रक्षा समिति (वीडीसी) के दो सदस्यों की मौत हो गई थी। इस हमले के विरोध में भाजपा ने शुक्रवार किश्तवाड़ बंद का ऐलान किया।

जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले का भाजपा विरोध कर रही है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी की और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के पुतले को भी फूंका। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की अध्यक्ष एडवोकेट अजलि सिंह चौहान ने आतंकी हमले के ल‍िए नेशनल कॉन्फ्रेंस सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि किश्तवाड़ में 10 साल से शांति माहौल था. लेकिन नेशनल कॉन्फ्रेंस की सरकार आने के बाद यहां के हालात दिन पर दिन बदतर होते जा रहे हैं।

भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष अंजलि सिंह चौहान ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अभी तो सिर्फ चंद देशभक्त लोग ही प्रदर्शन कर रहे हैं और ऐसे बहुत से देशभक्त लोग हैं, जिनको वो लोग बांट नहीं पाएंगे।

जम्मू-कश्मीर की सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अभी तक पीड़ित परिवार को मुआवजा देने का ऐलान नहीं किया गया है। वहीं वे लोग विधानसभा में विशेष राज्य का मुद्दा उठा रहे हैं, लेकिन विशेष राज्य के लिए आज तक उन लोगों ने कुछ नहीं किया।

उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि वे लोग जम्मू में विकास नहीं करा पाए, जम्मू रीजन के लोगों के हित के बारे में उन लोगों ने कभी चिंता नहीं की, सिर्फ कश्मीर के बारे में चिंता की। 1990 से यहां पर आतंकवादी हमले होते आए, 2014 में मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद और यहां पर गवर्नर रूल होने के बाद आतंकी हमलों पर लगाम लग गया था, लेकिन फिर एक बार इसकी शुरुआत हो गई। विधानसभा में ये लोग जानबूझकर गलत मुद्दे उठाते हैं और असली मुद्दों पर बात नहीं करते।

बता दें कि गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के वन क्षेत्र में आतंकवादियों ने ग्राम रक्षा समिति (वीडीसी) के दो सदस्यों का अपहरण कर उनकी हत्या कर दी। आतंकवादियों के हमले में मारे गए वीडीसी सदस्यों की पहचान नजीर अहमद और कुलदीप कुमार के रूप में हुई।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   8 Nov 2024 11:07 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story