सुरक्षा: वीडीसी की हत्या गंभीर चिंता का विषय शेख बशीर अहमद

जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता शेख बशीर अहमद ने शुक्रवार को आईएएनएस से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने किश्तवाड़ जिले के वन क्षेत्र में आतंकवादियों ने ग्राम रक्षा समिति (वीडीसी) की हत्या करने पर प्रतिक्रिया दी।

जम्मू, 8 नवंबर (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता शेख बशीर अहमद ने शुक्रवार को आईएएनएस से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने किश्तवाड़ जिले के वन क्षेत्र में आतंकवादियों ने ग्राम रक्षा समिति (वीडीसी) की हत्या करने पर प्रतिक्रिया दी।

एनसी नेता शेख बशीर अहमद ने आईएएनएस से कहा, यह बहुत बड़ी साजिश हो रही है। 5-6 महीने जम्मू के अंदर राजौरी, कठुआ और डोडा में इस तरीके से हालात थे। अब वीडीसी के लोगों की हत्या हुई है। ऐसा ही बसंतगढ़ में भी हुआ था। ऐसे में यह चिंता का विषय है।

उन्होंने कहा कि आतंकवादी हमले को लेकर अपनी रणनीति बदलते रहते हैं और हमें अब अलर्ट रहने की जरूरत है। इसमें कोई शक नहीं है कि फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला ने इस हमले की निंदा की है और हम भी इसकी निंदा करते हैं। यह बहुत ही दुखद समाचार है, जो कल मिला है।

एनसी नेता ने ऐसे हमले को साजिश बताते हुए कहा कि लोगों द्वारा चुनी गई सरकार को हटाने के लिए ऐसे हमले हो रहे हैं। ऐसे में हमें अलर्ट रहना है और सुरक्षा को बढ़ाना है।

बता दें कि गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के वन क्षेत्र में आतंकवादियों ने ग्राम रक्षा समिति (वीडीसी) के दो सदस्यों का अपहरण कर उनकी हत्या कर दी।

आतंकवादियों के हमले में मारे गए वीडीसी सदस्यों की पहचान नजीर अहमद और कुलदीप कुमार के रूप में हुई।

एक आधिकारिक सूत्र ने बताया था, "मारे गए वीडीसी सदस्यों के शव बरामद कर लिए गए हैं और हत्यारों की तलाश के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।"

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने घटना की निंदा की है।

उन्होंने कहा, "जम्मू-कश्मीर में लंबे समय तक शांति बनाए रखने में इस तरह की बर्बर हिंसा एक बड़ी बाधा बनी हुई है। दुख की इस घड़ी में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं मृतकों के परिवारों के साथ हैं।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   8 Nov 2024 6:44 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story