राष्ट्रीय: पराली जलाने पर जुर्माना लगाने से किसान नाराज

पराली जलाने पर जुर्माना लगाने से किसान नाराज
हरियाणा में पराली को लेकर केंद्र ओर राज्य सरकार दोनों सख्त कदम उठा रही हैं। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने भी प्रवर्तन एजेंसियों को खेत में पराली जलाने वाले किसानों पर भारी जुर्माना लगाने का आदेश दिया है। जुर्माना लगाए जाने से राज्य के किसानों में नाराजगी है।

हिसार (हरियाणा), 7 नवंबर (आईएएनएस)। हरियाणा में पराली को लेकर केंद्र ओर राज्य सरकार दोनों सख्त कदम उठा रही हैं। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने भी प्रवर्तन एजेंसियों को खेत में पराली जलाने वाले किसानों पर भारी जुर्माना लगाने का आदेश दिया है। जुर्माना लगाए जाने से राज्य के किसानों में नाराजगी है।

सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि दो एकड़ से कम जमीन वाले किसान अगर पराली जलाते हैं तो उन्हें पांच हजार रुपये का जुर्माना भरना पड़ेगा। वैसे ही अगर किसी किसान के पास दो एकड़ से ज्यादा और पांच एकड़ तक जमीन है तो उन्हें 10 हजार रुपये का जुर्माना देना होगा।

पांच एकड़ से ज्यादा जमीन वाले किसान पर 30 हजार रुपये का जुर्माना किया गया है। दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए शीर्ष अदालत ने यह सख्ती बरती है क्योंकि प्रदूषण के कारण बुजुर्ग और बच्चों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है, दूसरे लोग भी कई प्रकार की बीमारियों के शिकार हो रहे हैं।

सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से कुछ किसानों ने असहमति जताई है। हिसार के किसान सोभे सिंह बोरा ने आईएएनएस से कहा कि सरकार के पास पराली को लेकर कोई इंतजाम नहीं है। शहरों में बड़े-बड़े उद्योगों से निकलने वाला धुआं कहां जाता है। सरकार उन पर कोई कार्रवाई नहीं करती और सिर्फ किसानों की कमर तोड़ने में लगी हुई है। किसान को लगातार नीचे दबाने का काम किया जा रहा है।

एक अन्य किसान प्रवीण का कहना है कि वह सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से खुश नहीं हैं और न ही "हम इस फैसले को मानेंगे", क्योंकि किसान की परली से कोई धुआं नहीं होता है। हम सुप्रीम कोर्ट की भी लड़ाई लड़ेंगे।

किसानों का कहना है कि भट्ठों, चिमनियों और फैक्ट्रियों से सबसे ज्यादा धुआं निकलता है और ठीकरा किसानों पर फोड़ दिया जाता है कि पराली जलाने से यह सब हो रहा है। उनका दावा है कि किसानों ने पिछले साल की तुलना में इस साल बहुत ही कम पराली जलाई है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   7 Nov 2024 3:42 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story