राजनीति: ‘महा विनाश अघाड़ी’ तुष्टिकरण की राजनीति करते-करते अपनी विचारधारा खो चुकी है शाइना एनसी

‘महा विनाश अघाड़ी’ तुष्टिकरण की राजनीति करते-करते अपनी विचारधारा खो चुकी है  शाइना एनसी
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को एक ही चरण में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसको लेकर राज्य में सियासी सरगर्मी जोरों पर है। राज्य की मुंबादेवी विधानसभा सीट से शिवसेना उम्मीदवार शाइना एनसी ने उन्हें टिकट देने के लिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का आभार जताया है।

मुंबई, 7 नवंबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र में 20 नवंबर को एक ही चरण में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसको लेकर राज्य में सियासी सरगर्मी जोरों पर है। राज्य की मुंबादेवी विधानसभा सीट से शिवसेना उम्मीदवार शाइना एनसी ने उन्हें टिकट देने के लिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का आभार जताया है।

शाइना एनसी ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि एकनाथ शिंदे ने एक अवसर प्रदान किया है, एक नई दिशा दी है, और हम सबको यह संकल्प दिलाया है कि हम मुंबई के विकास और प्रगति की राजनीति करेंगे। पिछले 15 साल में हमने देखा कि क्षेत्र में एक ऐसे नेता थे जिन्होंने प्रगति के लिए कुछ खास नहीं किया। लेकिन अब एक नई नेता को चुनने का मौका है। मैं 'सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास, सबका विश्वास' के सिद्धांत पर काम करूंगी।”

उन्होंने महा विकास अघाड़ी को "महा विनाश अघाड़ी" की संज्ञा देते हुए कहा कि उसके ऊपर विश्वास नहीं किया जा सकता। जब लाडली बहन योजना के तहत ढाई करोड़ महिलाओं को साढ़े सात हजार रुपये मिल रहे थे, तब उनका क्या रिएक्शन था? उन्होंने इसे रद्द करने की बात की थी, और सवाल उठाया था कि पैसे कहां से आ रहे हैं। अब जब उनका मौका आ रहा है, तो वह कह रहे हैं कि हम दोगुना देंगे। यहां एक बड़ा फर्क है, माननीय मुख्यमंत्री ने काम कर दिखाया है।

उन्होंने कहा, "जहां तक ‘महा विनाश अघाड़ी’ की बात है, तो वे तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं, अपनी विचारधारा खो चुके हैं, और अब वह मुस्लिम और दलित वोट बैंक की राजनीति में उलझे हुए हैं। वहीं महायुति सिर्फ प्रगति की राजनीति करने में विश्वास रखती है, और मुंबई जैसे बड़े शहर में बहुत कुछ करना बाकी है।”

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रवक्ता रहीं शाइना एनसी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले शिवसेना में शामिल हो गईं थीं। शिवसेना ने उन्हें मुंबादेवी विधानसभा सीट से उतारा है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   7 Nov 2024 12:09 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story