राजनीति: भाजपा नेताओं की बातें केवल भड़काने वाली डिंपल यादव

भाजपा नेताओं की बातें केवल भड़काने वाली  डिंपल यादव
समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा पर आरोप लगाया है कि उसके नेताओं बातें केवल भड़काने वाली होती हैं, जिसे पीडीए (पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्यक वर्ग) के लोग समझ गए हैं।

मैनपुरी, 6 नवंबर (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा पर आरोप लगाया है कि उसके नेताओं बातें केवल भड़काने वाली होती हैं, जिसे पीडीए (पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्यक वर्ग) के लोग समझ गए हैं।

डिंपल यादव ने बुधवार को मैनपुरी में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि भाजपा के नेता चुनाव आने पर वोटों के ध्रुवीकरण के लिए तरह-तरह के नारे देते हैं। ऐसे नारे इनके बड़े नेता देते हैं। लेकिन, आज जो सर्व समाज के लोग हैं, जो हमारा पीडीए वर्ग है, वह जान चुका है कि इनकी बातें केवल भड़काने वाली हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार को देश में 10 साल और प्रदेश में आठ साल होने जा रहा है। कहीं न कहीं जनता समझ रही है कि इस तरह के भड़काऊ भाषण देकर वोट तो ले लेते हैं, लेकिन जो बातें कही जाती हैं, वे पूरी नहीं की जातीं।

डिंपल ने मैनपुरी में अनुजेश यादव को टिकट पर कहा कि मुझे तो ताज्जुब इस बात का हो रहा है कि जो परिवार का हमेशा विरोध करते थे, जो परिवार को हीन भावना से देखते थे, उन्हीं लोगों ने परिवार के एक व्यक्ति को टिकट दिया है क्योंकि उन्हें करहल विधानसभा क्षेत्र में कोई उम्मीदवार नहीं मिला। यह सोचने वाली बात है कि जिनको उम्मीदवार ही नहीं मिला, उन्होंने परिवार का ही उम्मीदवार उतार दिया है। मैं समझती हूं समाजवादी पार्टी अच्छे वोटों से जीतेगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   6 Nov 2024 12:59 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story