राजनीति: संवैधानिक सुधार के लिए है वक्फ बिल, समाज के लिए बहुत जरूरी मुख्तार अब्बास नकवी (आईएएनएस साक्षात्कार)

संवैधानिक सुधार के लिए है वक्फ बिल, समाज के लिए बहुत जरूरी मुख्तार अब्बास नकवी (आईएएनएस साक्षात्कार)
पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं दिग्गज भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने वक्फ बिल को समाज के लिए जरूरी बताया। साथ ही विपक्ष पर आरोप लगाया कि तर्कों की कमी ने उन्हें तमाशों का मवाली बना दिया है। बुधवार को आईएएनएस से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने 'वन नेशन-वन इलेक्शन' बिल, यूपी मदरसा एक्ट 2004 और महाराष्ट्र चुनाव समेत तमाम मुद्दों पर बात की।

नई दिल्ली, 6 नवंबर (आईएएनएस)। पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं दिग्गज भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने वक्फ बिल को समाज के लिए जरूरी बताया। साथ ही विपक्ष पर आरोप लगाया कि तर्कों की कमी ने उन्हें तमाशों का मवाली बना दिया है। बुधवार को आईएएनएस से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने 'वन नेशन-वन इलेक्शन' बिल, यूपी मदरसा एक्ट 2004 और महाराष्ट्र चुनाव समेत तमाम मुद्दों पर बात की।

संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत 25 नवंबर से 20 तक होने वाली है। उम्मीद जताई जा रही है कि इसमें सरकार वन नेशन-वन इलेक्शन और वक्फ विधेयक बिल पेश कर सकती है। इस मुद्दे पर मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि तर्कों की कमी, कुतर्कों का तमाशा बन जाती है। वक्फ बिल और वन नेशन-वन इलेक्शन में तर्कों की कंगाली ने उनको तमाशों का मवाली बना दिया है। बिना तर्क और तथ्य से वे लोग हाहाकार और हंगामा करने में लगे हुए हैं।

उन्होंने आगे कहा कि जहां तक वक्फ का सवाल है, इस सिस्टम को छुई-मुई बनाने की जो सोच और सियासत है, इससे उनको बाहर आना चाहिए। ऐसा नहीं है कि वक्फ को छूने से वो मिट जाएगा, इसमें एक संवैधानिक सुधार की बात है, जो समाज और सिस्टम के लिए जरूरी है। ऐसे में सामाजिक सुधार पर अगर कोई साम्प्रदायिक हमला कर रहा है, तो वो न तो समाज का भला कर रहा है और न ही सिस्टम का।

यूपी मदरसा एक्ट 2004 को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने असंवैधानिक ठहराया था, जिसको सुप्रीम कोर्ट के सीजेआई, जस्टिस चंद्रचूड़ की बेंच ने संवैधानिक बताया है। इस पर भाजपा नेता ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला मदरसों के लिए भी सबक और संदेश है। यह सुधार का सबक और संदेश है। मदरसे की सिस्टम को फॉर्मल एजुकेशन और कौशल से जोड़ने की जरूरत है। कुछ मदरसे इस दिशा में काम कर रहे हैं और इस फैसले के बाद मदरसों को बहुत ही संवेदनशीलता के साथ आगे बढ़ने की जरूरत है।

महाराष्ट्र चुनाव के लिए महाविकास अघाड़ी की तरफ से घोषणा पत्र जारी करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि एमवीए के मेनिफेस्टो आएंगे, उसमें वो बड़े-बड़े वादे करते दिखाई देंगे। लेकिन उनको भी यह बात पता है कि वो जो सपना देख रहे हैं, वो जल्द ही साफ हो जाएंगे। उनके दल में मतभेद है, जिसको ठीक करने की जरूरत है।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया तथाकथित एमयूडीए घोटाला मामले में लोकायुक्त के सामने पेश हो रहे हैं, इस पर भाजपा नेता ने कहा कि कानून अपना काम करेगा। कानून की नजर में जो दोषी है, उस पर कानूनी प्रक्रिया के तहत पारदर्शी तरीके से कार्रवाई होगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   6 Nov 2024 1:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story