राजनीति: रंगदारी, मारपीट और जमीन हड़पने का काम करती है राजद प्रशांत किशोर

रंगदारी, मारपीट और जमीन हड़पने का काम करती है राजद  प्रशांत किशोर
जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने सोमवार को लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी पर निशाना साधा। उन्होंने आरजेडी पर रंगदारी मांगने और मारपीट करने का आरोप लगाया।

गया, 4 नवंबर (आईएएनएस)। जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने सोमवार को लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी पर निशाना साधा। उन्होंने आरजेडी पर रंगदारी मांगने और मारपीट करने का आरोप लगाया।

जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने सोमवार को गया में मीडिया से बात करते हुए कहा, "राजद के लोग अगर बिहार में लॉ एंड ऑर्डर की बात करेंगे तो उस बात पर लोग हसेंगे ही, राजद के लोग जब भी सत्ता में आएंगे तो रंगदारी, मारपीट, जमीन हड़पने का काम करते हैं और यह इनके चरित्र में है।"

उन्होंने जीतन राम मांझी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, "हम प्रचारक रहे हैं और इस बात का प्रचार कर रहे हैं कि अपने बच्चों को अनपढ़ मत रखो, उनके लिए सजग हो ताकि आपके बच्चे को यहीं पर ही रोजगार मिल सके, उसको पलायन न करना पड़े। जीतन राम मांझी चाहते हैं कि लोग इस बात को नहीं जानें और उन्हें ही भगवान मानकर लोग उनके बच्चों को वोट देते रहें। जब जनता जगेगी, तभी तो उनके जैसे लोगों का खात्मा होगा। हम तो वोट नहीं मांग रहे हैं बल्कि हम प्रचार के माध्यम से लोगों को जगाने का काम कर रहे हैं, इसलिए वह घबराए हुए हैं।"

प्रशांत किशोर ने विकास के मुद्दे का जिक्र करते हुए आगे कहा, "बिहार हो या महाराष्ट्र समाज में रहने वाला हर शख्स चाहता है कि उसके बच्चे को अच्छी शिक्षा मिले और उसको अच्छा रोजगार भी मिले।"

उन्होंने नक्सलवाद की समस्या पर कहा, "यह सब सरकार की नाकामयाबी का एक परिणाम है। जब लोगों को रोजगार, पढ़ाई और जीने का जरिया नहीं मिलेगा तो वह किसी ना किसी वाद को अपनाएंगे ही और उसी का परिणाम सरकार की अपनी विफलता है।"

उन्होंने आगे कहा कि हमने कल नक्सलियों के इलाके छकरबंधा का दौरा किया था, वहां मोबाइल नेटवर्क नहीं है। हमने निजी कंपनी से बात कर ली है और टावर लगाने की मुहिम चला रहे हैं। टावर कंपनी के लोगों ने भी कहा कि हमको इस बारे में जानकारी नहीं थी कि वहां टावर है या नहीं। फिलहाल टावर लगा दिया जाएगा और हमने निजी फंड से टावर लगाने की घोषणा की है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   4 Nov 2024 5:50 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story