क्रिकेट: भारतीय क्रिकेट की अप्रत्याशित घटना, न्यूजीलैंड टेस्ट इतिहास का महान पल

भारतीय क्रिकेट की अप्रत्याशित घटना, न्यूजीलैंड टेस्ट इतिहास का महान पल
भारतीय क्रिकेट में घटी अप्रत्याशित घटना के तहत न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को उसकी ही धरती पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया है। 1933 में पहला टेस्ट मैच खेलने वाली भारतीय क्रिकेट टीम साल 2024 में अपने घर पर पहली बार तीन मैचों की टेस्ट सीरीज को 3-0 से हार चुकी है। 91 साल के इतिहास में यह पहली बार हुआ है।

नई दिल्ली, 3 नवंबर (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट में घटी अप्रत्याशित घटना के तहत न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को उसकी ही धरती पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया है। 1933 में पहला टेस्ट मैच खेलने वाली भारतीय क्रिकेट टीम साल 2024 में अपने घर पर पहली बार तीन मैचों की टेस्ट सीरीज को 3-0 से हार चुकी है। 91 साल के इतिहास में यह पहली बार हुआ है।

टेस्ट मैचों के ओवरऑल इतिहास में भारत का सूपड़ा चौथी बार साफ हुआ है। लेकिन अपनी धरती पर इस तरह की यह पहली हार है। इससे पहले भारत को तीन या उससे ज्यादा मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड ने चार, ऑस्ट्रेलिया ने तीन और वेस्टइंडीज ने एक बार क्लीन स्वीप किया है।

दूसरी ओर, न्यूजीलैंड के वारे-न्यारे हैं। उन्होंने पहली बार विदेशी धरती पर लगातार तीन टेस्ट मैच जीते हैं। इस जीत के साथ ही कीवियों ने अपने टेस्ट इतिहास का दूसरा सबसे कम स्कोर डिफेंड करके दिखा दिया। इससे पहले उन्होंने साल 1978 में इंग्लैंड के खिलाफ 137 रनों का टारगेट सफलता से डिफेंड किया था।

इस टेस्ट सीरीज से पहले न्यूजीलैंड ने भारत में 36 में 2 टेस्ट मैच ही जीते थे। भारतीय टीम स्पिन ट्रैक पर जिस तरह से कीवी स्पिनरों को खेलना चाहती थी, वह समझ से परे था। इस पिच पर बैजबाल स्टाइल क्रिकेट दिखाना आत्मघाती कदम साबित हुआ।

भारत अपने टेस्ट इतिहास में चौथी बार 200 रनों से कम के टारगेट को चेज करने में नाकामयाब रहा। भारत इससे पहले साल 1997 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ब्रिजटाउन में 120 रनों के टारगेट को भी हासिल नहीं कर पाया था।

फिलहाल स्थिति यह है कि भारत को बिना किसी पर निर्भर हुए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है तो उन्हें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पांच में से चार मैच जीतने ही होंगे। फिलहाल फॉर्म को देखते हुए चुनौतियां बहुत ज्यादा बढ़ चुकी हैं।

भारत को अगला दौरा ऑस्ट्रेलिया का करना है जहां लंबी बॉर्डर गावस्कर सीरीज है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को डाउन अंडर में पिछली दो बीजीटी सीरीज में हराने में कामयाबी हासिल की है, लेकिन फिलहाल रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दो सबसे सीनियर बल्लेबाजों की फॉर्म चिंता का विषय है। गेंदबाजी में भी मोहम्मद शमी की कमी खलने जा रही है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   3 Nov 2024 3:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story