राजनीति: केजरीवाल ने दिल्ली का काम तमाम किया वीरेंद्र सचदेवा
नई दिल्ली, 2 नवंबर (आईएएनएस)। दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने शनिवार को दिल्ली सरकार पर तंज कसते हुए कहा, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कहते हैं कि उन्होंने दिल्ली में बीते 10 साल में बहुत काम किया लेकिन उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया।
सचदेवा ने कहा, मैं केजरीवाल से कहना चाहता हूं कि आपने दिल्ली में काम नहीं किया है। आपने दिल्ली का काम तमाम कर दिया है। दिल्ली में 10 वर्षों में प्रदूषण की स्थिति बनी हुई है। यमुना नदी प्रदूषित है। केजरीवाल ने पिछले विधानसभा चुनाव में कहा था, यमुना साफ हो जाएगी। 2025 में वह डुबकी लगाने आएंगे।
हमने तो उन्हें हाल ही में न्योता भी भेजा। कुर्सी भी लगवाई, रेड कार्पेट भी बिछाया गया। लेकिन, केजरीवाल नहीं आए। सच तो यह है कि इन्हें दिल्ली में काम नहीं किया बल्कि दिल्ली की जनता को लूटा है। केजरीवाल कहते हैं कि भाजपा ने इन्हें जेल भिजवाया। सच तो यह है कि केजरीवाल भ्रष्टाचार के कारण जेल गए।
दिल्ली की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का दावा करने वाली केजरीवाल सरकार मेरे साथ दिल्ली की सड़कों पर चले मैं दिखाता हूं कि दिल्ली कितनी गड्ढा मुक्त बनी है। केजरीवाल चुनाव आते देख लोगों को भ्रम में डाल रहे हैं कि बिजली और पानी के बिल माफ हो जाएंगे। मैं पूछना चाहता हूं कि जो चीज फ्री है उसका बिल कैसे आ रहा है।
केजरीवाल को जवाब देना चाहिए कि दिल्ली जल बोर्ड के अधीन है तो बिल कैसे आया। बिजली बिल माफ करने की बात करते हैं। सच यह है कि दिल्ली में सभी के घरों पर बिजली का बिल आ रहा है। हकीकत यह है कि केजरीवाल और इनकी सरकार ने भ्रष्टाचार के अलावा दूसरा कोई काम नहीं किया है।
स्वास्थ्य सेवाएं ठप ,शिक्षा का खराब मॉडल। दीपावली के मौके पर पटपड़गंज ,त्रिलोकपुरी, मयूर विहार इन जगहों पर पानी नहीं आया। लोगों की मजबूरी थी कि त्योहार के दिन वह पानी के लिए पानी टैंकरों के सामने लाइन में लगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   2 Nov 2024 11:41 AM GMT