राजनीति: राजनीतिक प्रदूषण कम करने की जरूरत राजेश ठाकुर
रांची, 2 नवंबर (आईएएनएस)। झारखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने शुक्रवार को आईएएनएस से खास बातचीत की। उस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के बीच गठबंधन को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी।
राजेश ठाकुर ने सपा और ओवैसी की पार्टी के बीच गठबंधन को लेकर कहा कि इस विषय में सपा के लोग बेहतर बता पाएंगे। न तो मेरा गठबंधन सपा के साथ हुआ है और न ही ओवैसी के साथ। इसलिए इस पर मैं कोई प्रतिक्रिया नहीं देना चाहता हूं।
उन्होंने आगे कहा, "हमने उत्तर प्रदेश में यह सुनिश्चित किया कि हम एक इंडिया गठबंधन के साथी के रूप में सब कुछ करने को तैयार हैं। हमें लगता है कि सपा को भी महाराष्ट्र में इसी तरह का रुख अपनाना चाहिए था।"
राजेश ठाकुर ने कहा कि अखिलेश यादव जो भी निर्णय लेंगे, वह 'इंडिया' ब्लॉक के हित में होगा। हमें विश्वास है कि आने वाले समय में उनसे बात की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि राजनीतिक प्रदूषण को कम करने की आवश्यकता है। हमें चाहिए कि सभी लोग मर्यादित और संयमित तरीके से बात करें। इससे राजनीतिक माहौल बेहतर होगा।
कांग्रेस नेता ने चुनाव आयोग के प्रति अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कहा, "हम लगातार अपनी बात चुनाव आयोग तक रखते रहेंगे। हम संवैधानिक संस्थाओं का सम्मान करते हैं और हमें लगता है कि चुनाव आयोग को अंततः हमारी बात सुननी पड़ेगी। उन्होंने यह भी कहा कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा, तब तक वे चुनाव आयोग का ध्यान आकर्षित करते रहेंगे।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 Nov 2024 6:33 PM GMT