राजनीति: यूसीसी को पूरे देश में लागू किया जाना चाहिए शाहनवाज हुसैन
नई दिल्ली, 1 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तराखंड में राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 9 नवंबर से समान नागरिक संहिता (यूसीसी) कानून लागू किया जाएगा। सीएम पुष्कर सिंह धामी के इस फैसले का भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने स्वागत किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पूरे देश में यूसीसी लागू होना चाहिए।
शाहनवाज हुसैन ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि सीएम धामी की यह बड़ी अच्छी घोषणा है। यूसीसी को पूरे देश में लागू किया जाना चाहिए और इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं। कई राज्यों में इसे लागू किया गया है, जैसे गोवा। उन्होंने स्पष्ट किया कि यूसीसी के लागू होने से मुस्लिम समुदाय को कोई कठिनाई नहीं होनी चाहिए। पहले भी कई लोग विवाह रजिस्ट्रेशन कराते हैं। यूसीसी लागू होने के बाद जब आप विवाह रजिस्टर कराएंगे, तो सभी कानूनी प्रावधानों का पालन करना होगा।
उन्होंने आगे कहा कि यूसीसी लागू होने के बाद चार शादियां करने वाले लोगों को गहरा आघात लगेगा, लेकिन, एक शादी करने वालों को कोई समस्या नहीं होगी। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि जिसको एक शादी करनी है, उसे क्या दिक्कत है।
भाजपा नेता ने शाइना एनसी पर अरविंद सावंत के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि शाइना एनसी पूरे मुंबई की सबसे प्रसिद्ध महिला नेता हैं। उन्हें केवल मुंबई और महाराष्ट्र में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में बहुत सम्मान की नजर से देखा जाता है। शाइना एनसी मुंबादेवी से शिवसेना (शिंदे) गुट की उम्मीदवार हैं और भाजपा में लंबे समय तक कार्य कर चुकी हैं।
उन्होंने अरविंद सावंत के बयान को मुंबई और मुंबा देवी इलाके का अपमान बताया। कहा कि यह बयान महिलाओं का अपमान है और यह उद्धव ठाकरे गुट की सोच को दर्शाता है कि वह महिलाओं के प्रति किस तरह का दृष्टिकोण रखते हैं। शाइना एनसी का अपमान मुंबा देवी क्षेत्र की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी और उन्हें भारी मतों से जीताएगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 Nov 2024 2:52 PM GMT