राजनीति: दिल्ली की हवा खराब करने वालों को बाहर का रास्ता दिखाएंगे लोग मुख्तार अब्बास नकवी

दिल्ली की हवा खराब करने वालों को बाहर का रास्ता दिखाएंगे लोग मुख्तार अब्बास नकवी
राजधानी दिल्ली में दीपावली की अगली सुबह प्रदूषण से लोगों को समस्या हुई। शुक्रवार को दिल्ली के अधिकांश इलाकों में एक्यूआई खराब स्तर पर पहुंच गया। बढ़ते प्रदूषण पर भाजपा के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने तंज कसा। उन्होंने कहा इसके पीछे पटाखे नहीं बल्कि पॉलिटिकल खरदूषणों का हाथ है।

नई दिल्ली, 1 नवंबर (आईएएनएस)। राजधानी दिल्ली में दीपावली की अगली सुबह प्रदूषण से लोगों को समस्या हुई। शुक्रवार को दिल्ली के अधिकांश इलाकों में एक्यूआई खराब स्तर पर पहुंच गया। बढ़ते प्रदूषण पर भाजपा के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने तंज कसा। उन्होंने कहा इसके पीछे पटाखे नहीं बल्कि पॉलिटिकल खरदूषणों का हाथ है।

बता दें कि दिवाली की अगली सुबह अलीपुर में एक्यूआई 353, आनंद विहार में 395, अशोक विहार में 387, बवाना में 392, बुराड़ी क्रॉसिंग में 395, चांदनी चौक में 395, मथुरा रोड में 371, डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 372, आईजीआई एयरपोर्ट में 375, आईटीओ में 334, जहांगीरपुरी में 390, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 343, लोधी रोड में 314, मुंडका में 374, नजफगढ़ में 329, नेहरू नगर में 385, नॉर्थ कैंपस में 390, द्वारका में 352, ओखला फेज 2 में 369, पंजाबी बाग में 392, शादीपुर में 388, सोनिया विहार में 395, श्री अरबिंदो मार्ग में 314 और वजीरपुर में 389 रहा।

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने आईएएनएस से बातचीत की। उन्होंने कहा, मुझे लगता है की दीपावली में पटाखों का प्रदूषण देखने को नहीं मिला है। लेकिन पटाखों के प्रदूषण से ज्यादा पॉलिटिकल खरदूषणों का हाहाकार, हंगामा जरूर देखने को मिला है। प्रदूषण के नाम पर पॉलिटिकल हंगामा होगा तो निश्चित तौर पर दिल्ली के लोगों में भ्रम पैदा होगा। लेकिन, दिल्ली के लोग काफी समझदार हैं और उन्हें पता है कि पर्यावरण साफ होना चाहिए। दिल्ली में जो लोग हवा खराब करने की कोशिश करते हैं उन्हें भी लोग बाहर करना जानते हैं।

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, "कोई भी व्यक्ति 'हार से प्रेरित अवसाद' की स्थिति में विफलता को सही ठहराने के प्रयासों को स्वीकार नहीं करेगा। कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं के साथ समस्या यह है कि वे हार के अवसाद के कारण विफलताओं को सही ठहराने की कोशिश करते हैं। वे नरेंद्र मोदी के समर्पण की ताकत और उनके प्रयासों के परिणामों को पहचानने में विफल रहते हैं, जिन्होंने सभी प्रकार के विरोध और भ्रम के बावजूद समाज के लिए समावेशी सुधार लाए। कांग्रेस को यह भी समझना चाहिए कि पीएम मोदी किसी शक्तिशाली परिवार से नहीं आए हैं, बल्कि कड़ी मेहनत से उभरे हैं। वह एक ऐसी ताकत जिसे दुनिया भर में मान्यता मिली है।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   1 Nov 2024 9:31 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story