रक्षा: दीपावली पर दमन एवं दीव में नौसेनिकों के बीच पहुंचे नौसेना प्रमुख
नई दिल्ली, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी ने दमन एवं दीव स्थित नौसेना क्षेत्रों का दौरा किया है। यहां उन्होने अग्रिम समुद्री सुरक्षा क्षेत्र में तैनात नौसेना, डिफेंस सिविलियंस और डीएससी कर्मियों से मुलाकात की। ये नौसेनिक यहां सुरक्षा सुनिश्चित करने पर अग्रिम क्षेत्र में तैनात हैं। उन्होंने सभी नौसेनिकों और मौजूद अन्य लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान नौसेना प्रमुख ने भारत की समुद्री सुरक्षा और राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए नौसैनिकों के अटूट समर्पण और प्रयासों की सराहना की।
इस दौरान नौसेना प्रमुख को परिचालन की तैयारी समेत महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी प्रदान की गई। नौसेना प्रमुख ने इस बात पर प्रकाश डाला कि गुजरात न केवल हमारे समृद्ध समुद्री अतीत और जीवंत वर्तमान में, बल्कि एक गौरवशाली भविष्य की संभावनाओं में भी बहुत ही विशेष स्थान रखता है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक इकाई, मंच और व्यक्ति को एक महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है। सभी कर्मियों को देश के समुद्री हितों की रक्षा और उन्हें बढ़ावा देने के लिए हमेशा और हर समय तैयार रहने के लिए प्रेरित किया। नौसेना प्रमुख ने सभी कर्मियों से आग्रह किया कि वे अपने मूल कार्यों पर ध्यान केंद्रित रखें और युद्ध के लिए तैयार रहें।
गौरतलब है कि सशस्त्र बलों का मनोबल बढ़ाते हुए वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ए.पी. सिंह ने भी दिवाली की पूर्व संध्या पर जम्मू और कुछ अग्रिम मोर्चों का दौरा किया था। यहां इन अग्रिम स्थानों पर भारतीय वायुसेना के वायु योद्धा तैनात हैं। वायु सेना प्रमुख ने अपनी यात्रा के दौरान इन स्थानों पर परिचालन संबंधी तैयारियों का विस्तृत अवलोकन किया और वहां तैनात वायु सेना कर्मियों एवं अग्निवीरों से बातचीत की। वायु सेना प्रमुख ने वायु योद्धाओं से बातचीत के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा हितों से संबंधित चुनौतियों से निपटने के लिए हर समय सतर्क और तैयार रहने के महत्व पर बल दिया। उन्होंने इन अग्रिम स्थानों पर समर्पण एवं निस्वार्थ कर्तव्य के लिए वायु सेना कर्मियों की सराहना की। रक्षा मंत्रालय का कहना है कि त्योहार के मौसम के दौरान वायु सेना प्रमुख का दौरा सीमा पर तैनात सैनिकों के कल्याण एवं प्रेरणा के प्रति उनकी वचनबद्धता को प्रदर्शित करता है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   31 Oct 2024 4:26 PM GMT