राष्ट्रीय: जम्मू-कश्मीर दिवस में शामिल नहीं होकर कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस ने किया संविधान का अपमान कविंदर गुप्ता
जम्मू, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। भाजपा नेता कविंदर गुप्ता ने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने देशवासियों को दीपावली की भी शुभकामनाएं दी।
भाजपा नेता कविंदर गुप्ता ने आईएएनएस से खास बातचीत में कहा, “आज सरदार पटेल के सम्मान में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जा रहा है। हाल ही में केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर (यूटी) में चुनाव भी संपन्न हुए हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस पार्टी ने इन चुनावों में भाग लिया तथा पद की शपथ ली। इतना ही नहीं, उन्होंने संविधान के तहत विशेषाधिकारों का लाभ भी उठाया। हालांकि, उन्होंने जम्मू-कश्मीर दिवस में हिस्सा नहीं लिया।”
उन्होंने आगे कहा, “जम्मू-कश्मीर में सरकार पर सवाल उठना लाजमी है, वे लोगों को गुमराह कर रहे हैं। उनका विरोध इस तथ्य पर आधारित प्रतीत होता है कि यूटी का गठन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने किया था। अगर उन्हें आपत्ति थी तो उन्हें यूटी के ढांचे के भीतर शपथ नहीं लेनी चाहिए थी या चुनाव नहीं लड़ना चाहिए था। फिर भी, आज उन्होंने यूटी में शपथ ली है और वहां शासन कर रहे हैं, इसलिए उनका जम्मू-कश्मीर दिवस में हिस्सा लेने से इनकार करना संविधान का अपमान है।”
कविंदर गुप्ता ने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस पार्टी को जम्मू-कश्मीर दिवस में शामिल नहीं होने पर माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि यह व्यवहार ना तो जम्मू-कश्मीर के लिए उचित है और ना ही उनके अपने कल्याण के लिए फायदेमंद है।
नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के विधायकों ने 'जम्मू-कश्मीर स्थापना दिवस' समारोह का बहिष्कार करने का फैसला किया था।
ज्ञात हो कि हर वर्ष 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर 'राष्ट्रीय एकता दिवस' मनाया जाता है। इसी के साथ ही जम्मू-कश्मीर दिवस भी मनाया जाता है।
31 अक्टूबर 1875 में गुजरात के नडियाद में जन्मे सरदार पटेल ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम और राष्ट्र को एकजुट करने में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   31 Oct 2024 6:22 PM IST