राजनीति: हम सभी को 'नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहा हूं' को फॉलो करना चाहिए अशोक गहलोत
जोधपुर, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को प्रदेशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी।
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, "दीपावली के पावन पर्व पर आप एवं परिवारजनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। मेरी मंगलकामना है कि यह दीपावली आपके जीवन में खुशियां लेकर आए।"
अशोक गहलोत ने स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर भी पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, "भारत की पूर्व प्रधानमंत्री, दुनिया के भूगोल को बदलने वाली, भारत की एकता एवं अखंडता को बनाए रखने के लिए शहादत देने वाली, आयरन लेडी इंदिरा गांधी को पुण्यतिथि पर सादर नमन।"
पूर्व सीएम ने कहा, "इंदिरा गांधी महान नेता थी। उनका बलिदान हमेशा याद रखा जाएगा। जिस तरह उन्होंने गरीबी हटाओ की बात कही। पाकिस्तान के दो टुकड़े कर बांग्लादेश का निर्माण किया। जिस प्रकार इंदिरा गांधी ने देश की सेवा की, वह इतिहास में दर्ज है। लेकिन, ऐसे महान नेता की हत्या कर दी गई।"
उन्होंने कहा, "सरकारें आती जाती रहती हैं। लेकिन, जिन्होंने त्याग दिया, बलिदान दिया, उनको याद करने की परंपरा सदियों से चली आ रही है। वो लोग उनका नाम नहीं लेते हैं और झूठा बदनाम करते हैं, यह दुभार्ग्य है। आने वाली पीढ़ी क्या सोचेगी। हमें संकल्प लेना चाहिए कि हम सभी धर्म के लोग प्यार-भाईचारे के साथ रहेंगे।"
उन्होंने कहा, "राहुल गांधी कहते हैं नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहा हूं। हम सभी को इसे फॉलो करना चाहिए।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   31 Oct 2024 10:38 AM GMT