राजनीति: दिल्ली सरकार एमसीडी कर्मचारियों के लाभ के लिए कोई स्कीम लेकर नहीं आई बांसुरी स्वराज
नई दिल्ली, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। दीपावली पर दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में काम करने वाले कर्मचारियों को राज्य सरकार ने दीपावली का तोहफा दिया। कर्मचारियों को अक्टूबर महीने की सैलरी के साथ बोनस भी दिया गया। आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने निगम के सफाई कर्मियों को बधाई देते हुए कहा कि 18 साल में पहली बार समय से पहले उन्हें सैलरी और बोनस मिला है।
आईएएनएस से बातचीत के दौरान भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने दिल्ली सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने कहा, "दिल्ली सरकार कर्मचारियों के साथ धोखाधड़ी कर रही है। सैलरी देकर कौन सा अनोखा काम किया है। यह तो उनका हक है मिलना ही चाहिए। दिल्ली सरकार को बताना चाहिए कि वह कर्मचारियों के लाभ के लिए कोई नई स्कीम क्यों नहीं लेकर आई।"
उल्लेखनीय है कि एमसीडी कर्मचारियों को सैलरी मिलने पर अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, "दिल्ली नगर निगम के सभी सफाई कर्मचारियों को बहुत-बहुत बधाई। 18 साल में पहली बार ऐसा हो रहा है कि उनकी तनख्वाह महीना खत्म होने से पहले ही मिल रही है। पहले सात-आठ महीने तक उनकी तनख्वाह रुकी रहती थी, लेकिन अब वक्त से पहले मिलती है। इस बार दीपावली के अवसर पर एमसीडी ने महीना खत्म होने से पहले ही सभी सफाई कर्मियों को उनकी तनख्वाह और साथ में दीपावली बोनस भी भेज दिया है, ताकि सभी अपने परिवार के साथ खुशी-खुशी दीपावली मना सकें। मैं सभी सफाई कर्मियों और उनके परिवार को दीपावली की शुभकामनाएं देता हूं।"
केजरीवाल ने दिल्ली में पटाखों पर बैन को लेकर कहा कि यहां तक कि सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट ने भी कहा है कि प्रदूषण को देखते हुए हमें पटाखे नहीं जलाने चाहिए, हमें दीये जलाने चाहिए। यह रोशनी का त्योहार है, पटाखों का नहीं। ऐसा नहीं है कि हम किसी पर एहसान कर रहे हैं। जो भी प्रदूषण होगा, उससे हमारे बच्चे पीड़ित होंगे। इसलिए इसमें कोई हिंदू-मुस्लिम नहीं है। सबकी जान जरूरी है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   30 Oct 2024 4:25 PM GMT