राजनीति: महा विकास अघाड़ी में जब तक मतभेद खत्म होगा, तब तक चुनाव निपट जाएंगे मुख्तार अब्बास नकवी

महा विकास अघाड़ी में जब तक मतभेद खत्म होगा, तब तक चुनाव निपट जाएंगे  मुख्तार अब्बास नकवी
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले ही राजनीतिक घमासान तेज हो गया है। महा विकास अघाड़ी में सीटों के खींचतान को लेकर मची तकरार पर भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि उनके बीच जितने छेद हैं, उतने ही मतभेद भी हैं।

नई दिल्ली, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले ही राजनीतिक घमासान तेज हो गया है। महा विकास अघाड़ी में सीटों के खींचतान को लेकर मची तकरार पर भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि उनके बीच जितने छेद हैं, उतने ही मतभेद भी हैं।

मुख्तार अब्बास नकवी ने बुधवार को आईएएनएस से खास बातचीत में कहा, "महा विकास अघाड़ी में जितने छेद हैं, उससे ज्यादा उनके सहयोगियों में मतभेद हैं। अब अघाड़ी में छेद और उनके खिलाड़ियों में मतभेद हैं तो पहले उन्हें छेद को रफू करना चाहिए और फिर उन्हें मतभेद को रफूचक्कर करना चाहिए। छेद को रफू करने और मतभेद को खत्म करने में चुनाव भी निपट जाएगा और अघाड़ी भी निपट जाएगी। यह बात हम अच्छी तरह से जानते हैं।"

उन्होंने हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिली कांग्रेस की हार के बाद भी जारी मतभेदों को लेकर उन पर तंज कसा। उन्होंने कहा, "कांग्रेस की स्थिति यह है कि उनकी धरती बंजर है, लेकिन अभी भी उनके हाथ में धूर्तता का खंजर है, अगर धरती बंजर हो और धूर्तता का खंजर लेकर कोई चतुराई करेगा तो वह अपने ही चक्रव्यूह में फंस जाएगा। कांग्रेस को इस बात की समझ होनी चाहिए कि बिना जनाधार के जागीरदारी और बिना जमीन के जमींदारी नहीं होती है, लेकिन कांग्रेस को लगता है कि जो उनकी सामंती सोच है, जब जनादेश जनता नहीं देगी तो आप या तो ईवीएम की बुराई करना शुरू कर देंगे या फिर चुनाव आयोग पर हमले शुरू कर देंगे।"

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस यह बताने की कोशिश करेगी कि जनता ने हमें नहीं हराया बल्कि चुनाव आयोग ने या ईवीएम ने उन्हें हराया है। इस तरह की बेवकूफियों ने ही उनका बंटाधार कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होगा, जबकि नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   30 Oct 2024 11:28 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story