अपराध: बिहार में दो अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गिरफ्तार, बड़ी संख्या में कारतूस बरामद
पटना, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार के औरंगाबाद जिले के जमहोर थाना क्षेत्र में मंगलवार को विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की टीम और औरंगाबाद पुलिस ने छापेमारी कर दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके पास से बड़ी संख्या में कारतूस और एक गन हाउस की फर्जी मुहर बरामद की गई।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ की विशेष टीम और जिला पुलिस ने छापेमारी कर अनुग्रह नारायण रोड रेलवे स्टेशन से अवैध हथियार के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया।
आरोपियों की पहचान ओबरा थाना के गोरतारा गांव निवासी सालिक कुमार सिंह और चेचाढी गांव निवासी उत्तम कुमार के रूप में की गई है। इनके पास से 12 बोर के 260 कारतूस, .32 बोर के 500 कारतूस और 315 बोर के 60 कारतूस सहित कुल 820 कारतूस बरामद किए गए।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों से पास से 7,350 रुपये नकद, गन हाउस की फर्जी मुहर और आधार कार्ड भी बरामद किया गया है। बताया गया कि आरोपियों के द्वारा फर्जी मुहर बनाकर लाइसेंसी आर्म्स दुकान ओंमकार गन हाउस प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) से कारतूस खरीदा गया था।
इस संबंध में कार्रवाई की जा रही है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि इन कारतूसों की आपूर्ति वे अपराधियों को करने वाले थे। इस संबंध में उनसे पूछताछ की जा रही है। आरोपी उत्तम कुमार के विरुद्ध औरंगाबाद जिला के ओबरा थाना में पूर्व से ही आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   29 Oct 2024 2:07 PM GMT