मनोरंजन: मैं चाहती हूं कि समस्तीपुर के युवा भी कला के क्षेत्र में आगे बढ़ें चेतना झा

मैं चाहती हूं कि समस्तीपुर के युवा भी कला के क्षेत्र में आगे बढ़ें  चेतना झा
भोजपुरी फिल्मों की प्रोड्यूसर चेतना झा ने सोमवार को यहां आईएएनएस से बातचीत की। उन्होंने अपने भविष्य की योजनाओं के बारे में बताया।

समस्तीपुर, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)। भोजपुरी फिल्मों की प्रोड्यूसर चेतना झा ने सोमवार को यहां आईएएनएस से बातचीत की। उन्होंने अपने भविष्य की योजनाओं के बारे में बताया।

चेतना झा ने कहा, समस्तीपुर उनकी जन्म स्थली है। यहां वह महिलाओं के साथ युवाओं को रोजगार दिलाने के अलग-अलग ट्रेनिंग सेंटर खोलना चाहती हैं। महिलाओं के लिए सिलाई-कढ़ाई के साथ ही युवाओं के लिए इंटरटेनमेंट के कुछ प्रोजेक्ट करने की इच्छा है। युवाओं से इस बारे में राय भी ली जाएगी। "मैं चाहती हूं कि समस्तीपुर के कलाकारों को कला के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहिए।"

जब उनसे पूछा गया कि भोजपुरी फिल्मों अश्लीलता है। इस पर चेतना झा ने कहा, "समाज को बदलना होगा। यह सब सारी चीजें बदल जाएंगी। हालांकि, मेरी फिल्मों में अश्लीलता नहीं मिलेगी।"

अगले साल विधानसभा के चुनाव भी हैं। क्या आप राजनीति में आएंगी। इस पर चेतना ने कहा कि वह अपने काम में खुश हैं और उसी क्षेत्र में काम करना चाहती हैं। राजनीति में आने की कोई योजना नहीं है।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अब फिल्म इंडस्ट्री में सब्सिडी भी मिलने लगी है। जल्द ही वह बिहार में फिल्म इंडस्ट्री को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करेंगी जिससे समस्तीपुर के कलाकारों को भी आगे मौका मिल सके।

चेतना का जन्म समस्तीपुर की पंजाबी कॉलोनी में हुआ था। उन्होंने अपनी शिक्षा समस्तीपुर से पूरी की। इसके बाद वह रोजगार की तलाश में दिल्ली पहुंचीं जहां उन्होंने 3000 रुपये महीने की नौकरी से शुरुआत की। फिर एयर होस्टेस बनीं और धीरे-धीरे विभिन्न व्यवसायों में हाथ आजमाया। वह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में प्रोड्यूसर की भूमिका निभा रही हैं। भोजपुरी फिल्मों का निर्माण किया। कई फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। आने वाले दिनों में भी कई फिल्में आ रही हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   28 Oct 2024 4:04 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story